एमजी हेक्टर के वेरिएंट-वाइज फीचर्स की जानकारी हुई लीक
संशोधित: जून 26, 2019 02:44 pm | nikhil
- Write a कमेंट
एमजी मोटर ने हेक्टर एसयूवी से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इस दौरान कार को शोकेस करने के साथ इसकी डिज़ाइन, फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारियां साझा की थी। हालांकि कंपनी ने हेक्टर के वेरिएंट से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा नहीं की थी। लेकिन हाल ही में हेक्टर से जुड़ा एक डॉक्यूमेंट लीक हुआ है, जिससे कार के वेरिएंट से जुड़ी कई जानकारियां सामने आई हैं।
लीक हुए डॉक्यूमेंट के अनुसार एमजी हेक्टर चार वेरिएंट: स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध होगी। इसकी बुकिंग जून के शुरुआती दिनों में शुरू होने की संभावना है।
डॉक्यूमेंट के अनुसार हेक्टर का पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ सभी वेरिएंट में उपलब्ध होंगे। हालांकि, केवल स्मार्ट और शार्प वेरिएंट में पेट्रोल इंजन के साथ ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलेगा। वहीं, इसके बेस वेरिएंट (स्टाइल) को छोड़ कर अन्य सभी वेरिएंट में पेट्रोल इंजन, 48-वोल्ट के माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगा।
एमजी पहले ही दोनों इंजन के पावर आउटपुट को साझा कर चुकी है। लीक हुए इस डॉक्यूमेंट में दोनों इंजन के माइलेज को भी बताया गया है। इसका पेट्रोल इंजन, मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 14.16 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 13.96 किमी/लीटर का माइलेज देगा। एमजी के अनुसार इसका माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम कार के माइलेज में 12% तक की बढ़ोतरी करता है। ऐसे में उम्मीद है कि माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से लैस पेट्रोल इंजन लगभग 15.5 किमी/लीटर का माइलेज निकालने में सक्षम होगा। वहीं, इसका डीजल इंजन 17.41 किमी/लीटर का माइलेज देगा।
यहां हमने हेक्टर के इंजन स्पेसिफिकेशन की तुलना सेगमेंट की अन्य कारों से की है। आइए एक नज़र डालें इस पर भी: -
पेट्रोल इंजन
पेट्रोल |
एमजी हेक्टर |
जीप कंपास |
महिंद्रा एक्सयूवी500 | हुंडई ट्यूसॉन |
इंजन |
1.5-लीटर |
1.4-लीटर |
2.2-लीटर | 2.0-लीटर |
पावर |
143 पीएस |
163 पीएस |
140 पीएस | 155 पीएस |
टॉर्क |
250 एनएम |
250 एनएम |
320 एनएम | 192 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी/डीसीटी |
6-स्पीड एमटी/7-डीसीटी |
6-स्पीड एटी | 6-स्पीड एमटी/एटी |
माइलेज | 14.16 किमी/लीटर (एमटी), 13.96किमी/लीटर (एटी) | 14.3 किमी/लीटर (एमटी), 14.1 किमी/लीटर (एटी | 13.85 किमी/लीटर | 13.03 किमी/लीटर (एमटी), 12.94 किमी/लीटर (एटी) |
डीजल इंजन
डीजल |
एमजी हेक्टर |
टाटा हैरियर |
जीप कंपास |
महिंद्रा एक्सयूवी500 | हुंडई ट्यूसॉन |
इंजन |
2.0-लीटर |
2.0-लीटर |
2.0-लीटर |
2.2-लीटर | 2.0-लीटर |
पावर |
170 पीएस |
140 पीएस |
173 पीएस |
155 पीएस | 185 पीएस |
टॉर्क |
350 एनएम |
350 एनएम |
350 एनएम |
360 एनएम | 400 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी | 6-स्पीड एमटी/एटी |
माइलेज | 17.41 किमी/लीटर | 16.79 किमी/लीटर | 17.1 किमी/लीटर | 14 किमी/लीटर | 18.42 किमी/लीटर (एमटी), 16.38 किमी/लीटर (एटी) |
हेक्टर के सभी वेरिएंट में ये निम्न फीचर्स स्टैंडर्ड दिए जाएंगे: -
-
ड्यूल फ्रंट एयरबैग
-
इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफाॅर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) के साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस)
-
ब्रेक असिस्ट (बीए)
-
रिवर्स पार्किंग सेंसर
-
आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
-
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी)
-
व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट
-
ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम
-
हिल होल्ड कंट्रोल
-
सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक
तस्वीरों के माध्यम से जानें कैसी होगी एमजी हेक्टर
आइए अब जानें हेक्टर के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन-से फीचर्स: -
हेक्टर 'स्टाइल'
यह हेक्टर का बेस वेरिएंट है। इसमें ये निम्न फीचर्स मिलेंगे: -
- कम्फर्ट फीचर्स- फैब्रिक सीट्स, रियर एसी वेंट, ड्राइवर आर्मरेस्ट और स्टोरेज स्पेस, 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट, 12-वोल्ट चार्जिंग पोर्ट और रेकलाइन होने वाली रियर सीट, कपहोल्डर्स के साथ सेंटर आर्मरेस्ट
- ऑडियो- ऑडियो सिस्टम के लिए 4 स्पीकर
- एक्सटीरियर - रूफ रेल, ओआरवीएम पर एलईडी इंडिकेटर
हेक्टर ‘सुपर’
हेक्टर सुपर में बेस वेरिएंट की तुलना में बेहतर फीचर्स मिलेंगे। हमारे अनुसार इसमें मिलने वाले फीचर्स कार के बेस वेरिएंट में दिए जाने चाहिए थे। स्टाइल वेरिएंट की तुलना में सुपर वेरिएंट में ये निम्न फीचर्स अतिरिक्त दिए गए हैं: -
- सेफ्टी- रियर पार्किंग कैमरा
- एक्सटीरियर- एलईडी टेल लैंप, एलईडी रियर फॉग लैंप
- कम्फर्ट- क्रूज कंट्रोल
- इंफोटेनमेंट- 2 ट्वीटर, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.4-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
हेक्टर ‘स्मार्ट’
हेक्टर के स्मार्ट वेरिएंट से पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलेगा। सुपर वेरिएंट की तुलना में इसमें ये निम्न फीचर्स अतिरिक्त दिए गए हैं: -
- सेफ्टी- साइड एयरबैग (ड्यूल फ्रंट एयरबैग को मिलकर इस वेरिएंट में कुल चार एयरबैग मिलेंगे)
- कम्फर्ट- पावर फोल्डिंग ओआरवीएम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 7-इंच की एमआईडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, लेदर सीटें, 6-तरह से पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (केवल एटी)
- एक्सटीरियर- 17-इंच के मशीन कट अलॉय व्हील .
- ऑडियो - 8 स्पीकर और सबवूफर
- टेक्नोलॉजी- ई-सिम इंटरनेट कनेक्टिविटी, मोबाइल रिमोट ऑपरेशन
हेक्टर ‘शार्प’
यह हेक्टर एसयूवी का टॉप वेरिएंट है। स्मार्ट वेरिएंट की तुलना में इसमें ये निम्न फीचर अतिरिक्त मिलेंगे: -
- सेफ्टी - कुल 6 एयरबैग
- कम्फर्ट- 4-तरह से पावर एडजस्टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट, सनरूफ, सनग्लास होल्डर, हीटेड ओआरवीएम, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, आठ रंगों में मूड लाइटिंग, ऑटो हेडलैंप और 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा
एमजी हेक्टर की कीमत से जुड़ी अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है। उम्मीद है कि इसकी कीमत 15 से 20 लाख रुपए के मध्य होगी। लॉन्च के बाद भारतीय बाजार में हेक्टर का मुकाबला टाटा हैरियर, जीप कंपास, महिंद्रा एक्सयूवी500 और हुंडई ट्यूसॉन से होगा।
यह भी पढ़ें: स्पेसिफिकेशन कंपेरिज़न: एमजी हेक्टर Vs टाटा हैरियर Vs जीप कंपास Vs महिन्द्रा एक्सयूवी500 Vs हुंडई ट्यूसॉन