2024 हुंडई क्रेटा एन लाइन की तस्वीरें ऑनलाइन हुई वायरल, जल्द होगी लॉन्च
-
क्रेटा एन लाइन कार हाल ही में लॉन्च हुई फेसलिफ्ट क्रेटा पर बेस्ड होगी।
-
इसके एक्सटीरियर हाइलाइट्स में रेड स्कर्ट, एन लाइन बैजेज और बड़े 18-इंच अलॉय व्हील्स शामिल होंगे।
-
केबिन के अंदर इसमें ऑल-ब्लैक कलर थीम के साथ रेड इंसर्ट और कॉन्ट्रास्ट रेड स्टिचिंग दी जाएगी।
-
क्रेटा की फीचर लिस्ट में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले और एडीएएस शामिल हैं।
-
क्रेटा एन लाइन एसयूवी में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए जा सकते हैं।
-
भारत में क्रेटा एन लाइन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी की कीमत 17.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा की लॉन्चिंग के बाद चर्चाएं की जा रही थी कि हुंडई की इस टॉप-सेलिंग एसयूवी कार के एन लाइन वर्जन को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। अब हुंडई क्रेटा एन लाइन की कुछ नई तस्वीरें ऑनलाइन वायरल हुई हैं जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह एक टेलीविज़न कमर्शियल शूट के दौरान नज़र आ सकती है।
तस्वीरों में क्या आया है नज़र?
हुंडई आई20 और वेन्यू कार के मौजूदा एन लाइन वर्जन में स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले ज्यादा कोई डिज़ाइन अपग्रेड नहीं दिए गए हैं, लेकिन हुंडई ने क्रेटा एन लाइन की डिज़ाइन में रेगुलर मॉडल के मुकाबले कुछ बदलाव जरूर किए हैं। रेगुलर क्रेटा की तुलना में क्रेटा एन लाइन में आगे की तरफ स्प्लिट एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया गया है और हेडलाइट्स को इसमें एलईडी डीआरएल स्ट्रिप से कनेक्ट किया गया है। इसके अलावा इसमें फ्रंट पर मॉडिफाइड स्मॉल ग्रिल और चौड़ा बंपर भी दिया गया है।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां रेड स्कर्ट के साथ बड़े 18-इंच के एन-लाइन स्पेसिफिक अलॉय व्हील्स (रेड ब्रेक केलिपर्स के साथ) दिए गए हैं। जबकि, पीछे की तरफ इसमें चीज़ें काफी हद तक जानी पहचानी नज़र आती है, रियर साइड पर इसमें केवल मॉडिफाइड बंपर दिया गया है। अनुमान है कि इस स्पोर्टी एसयूवी कार के एक्सटीरियर पर चारों तरफ 'एन लाइन' बैजिंग दी जा सकती है।
केबिन अपडेट
सामने आई नई तस्वीरों में केबिन के अंदर सबसे बड़ा हाइलाइट कलर थीम का नज़र आया है। दूसरे एन लाइन मॉडल्स की तरह ही हुंडई ने क्रेटा एन लाइन कार में भी केबिन के अंदर ऑल-ब्लैक कलर थीम अपनाई है। इंटीरियर पर इसमें सेंट्रल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और डैशबोर्ड के आसपास रेड हाइलाइट्स दिए गए हैं, साथ ही इसमें गियर लीवर और अपहोल्स्ट्री पर कॉन्ट्रास्ट रेड स्टिचिंग भी की गई है। हुंडई अपनी अपकमिंग क्रेटा एन लाइन कार में एन-लाइन स्पेसिफिक स्टीयरिंग व्हील भी देगी।
कौनसे फीचर्स मिलेंगे?
हुंडई क्रेटा एन लाइन कार रेगुलर क्रेटा एसयूवी के टॉप वेरिएंट पर बेस्ड होगी। ऐसे में इसमें स्टैंडर्ड मॉडल वाले कई फीचर्स मिलेंगे जिनमें ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए और दूसरा इंफोटेनमेंट के लिए), ड्यूल-ज़ोन एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें शामिल होंगे।
सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
पावरट्रेन
2024 हुंडई क्रेटा एन लाइन कार में स्टैंडर्ड मॉडल वाला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस/253 एनएम) दिया जाएगा। इस इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स के अलावा 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया जा सकता है। रेगुलर क्रेटा के मुकाबले एन लाइन वर्जन में ज्यादा शार्प हैंडलिंग के लिए नए सस्पेंशन सेटअप और रेस्पॉन्सिव स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें एक अलग एग्ज़हॉस्ट सेटअप भी दिया जा सकता है।
संभावित लॉन्च व कीमत
हुंडई क्रेटा एन लाइन को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। अनुमान है कि इस गाड़ी की कीमत 17.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगंनेट में इसका सीधा मुकाबला किया सेल्टोस जीटीएक्स+ और एक्स-लाइन से रहेगा। यह गाड़ी स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन जीटी लाइन और एमजी एस्टर के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी ऑप्शन साबित होगी।
यह भी पढ़ें : मारुति फ्रॉन्क्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, महज 10 महीने के अंदर एक लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा किया पार