Login or Register for best CarDekho experience
Login

कल लॉन्च होगी नई बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज

संशोधित: जून 28, 2017 12:13 pm | rachit shad | बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 2017-2021

बीएमडब्ल्यू की नई 5-सीरीज सेडान गुरूवार यानी 29 जून को भारत में लॉन्च होगी, इसकी शुरूआती कीमत करीब 55 लाख रूपए के आसपास हो सकती है, इसका मुकाबला मर्सिडीज़ ई-क्लास, वोल्वो एस90, ऑडी ए6 और जगुआर एक्सएफ से होगा।

नई 5-सीरीज में तीन इंजनों के विकल्प दिए जा सकते हैं, इन में दो डीज़ल और एक पेट्रोल इंजन का विकल्प शामिल होगा। 520डी वेरिएंट में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर डीज़ल इंजन मिलेगा, जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देगा। 530आई वेरिएंट में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, इसकी पावर 252 पीएस और टॉर्क 350 एनएम होगा। 530डी वेरिएंट में 3.0 लीटर का 6-सिलेंडर डीज़ल इंजन आएगा, जो 265 पीएस की पावर और 620 एनएम का टॉर्क देगा। कयास लगाए जा रहे हैं सभी वेरिएंट में 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा।

अब बात करते हैं डिजायन की, डिजायन के मोर्चे पर नई 5-सीरीज काफी आकर्षक है, इस में बीएमडब्ल्यू की फ्लैगशिप सेडान 7-सीरीज की झलक दिखाई देती है। कंपनी का कहना है कि नई 5-सीरीज में एडवांस टेक्नोलॉजी और ज्यादा माइलेज मिलेगा। इसकी फीचर लिस्ट में 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सीटों के साथ मसाज फंक्शन और नया आई-ड्राइव सिस्टम मिलेगा। बाहर की तरफ अडेप्टिव बंपर, एलईडी हैडलैंप्स के साथ अडेप्टिव एलईडी लाइटें (ऑप्शनल) और एंटी-डेज़ल हाई-बीम टेक्नोलॉजी मिलेगी।

यह भी पढें :

r
द्वारा प्रकाशित

rachit shad

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत