• English
  • Login / Register

नई बीएमडब्ल्यू एक्स3 से उठा पर्दा

संशोधित: जून 27, 2017 01:55 pm | rachit shad | बीएमडब्ल्यू एक्स3 2014-2022

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

बीएमडब्ल्यू ने नई एक्स3 से पर्दा उठाया है, नई एक्स3 के डिजायन और फीचर में कई अहम बदलाव हुए हैं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे साल के अंत तक उतारा जाएगा, भारत में इसे 2018 के मध्य तक उतारा जा सकता है।

नई एक्स3 छह वेरिएंट एक्सड्राइव30डी, एक्सड्राइव20डी, एम40आई, एक्सड्राइव30आई, एक्सड्राइव20आई और एसड्राइव20आई में मिलेगी, इस में दो डीज़ल और चार पेट्रोल इंजनों का विकल्प आएगा।

नई एक्स3 के वेरिएंट, इंजन और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है...

वेरिएंट इंजन पावर और टॉर्क गियरबॉक्स टॉप स्पीड 0 से 100 की रफ्तार
एक्सड्राइव30डी 3.0 लीटर, 6-सिलेंडर डीज़ल 265पीएस/620एनएम 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटो 240 किमी प्रति घंटा 5.8 सेकंड
एक्सड्राइव20डी 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर डीज़ल 190पीएस/400एनएम 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटो 213 किमी प्रति घंटा 8.0 सेकंड
एक्सड्राइव30आई 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल 252पीएस/350एनएम 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटो 240 किमी प्रति घंटा 6.3 सेकंड
एक्सड्राइव20आई 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल 184पीएस/290एनएम 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटो 215 किमी प्रति घंटा 8.3 सेकंड
एसड्राइव20आई 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल 184पीएस/290एनएम 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटो 215 किमी प्रति घंटा 8.3 सेकंड
एम40आई 3.0 लीटर, 6-सिलेंडर पेट्रोल 360पीएस/500एनएम 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटो 250 किमी प्रति घंटा 4.8 सेकंड

नई एक्स3 को नया डिजायन दिया गया है, यह पहले से ज्यादा आकर्षक है, कंपनी ने इसके चेसिस को अपडेट किया है और इस में कुछ नए फीचर भी जोड़े हैं। एम40आई इसका परफॉर्मेंस वेरिएंट है। नई एक्स3 के आगे की तरफ पहले से बड़ी किडनी ग्रिल दी गई है, बंपर को भी अपडेट किया गया है, इस में एलईडी फॉगलैंप्स दिए गए हैं। ड्राइविंग असिस्टेंस का विकल्प चुनने वालों के लिए आगे की तरफ सेंसर दिए गए हैं, वहीं हैडलैंप्स में एलईडी ट्रीटमेंट दिया है।

पीछे की तरफ नए बंपर के साथ ट्विन टेलपाइप दिए गए हैं। एम40आई वेरिएंट में स्पोर्ट एग्जॉस्ट सिस्टम भी मिलेगा। टेललैंप्स में 3डी डिजायन वाली एलईडी लाइटों का विकल्प मिल सकता है। राइडिंग के लिए इस में 18 से 21 इंच के अलॉय व्हील का विकल्प मिलेगा।

नई एक्स3 वजन में मौजूदा मॉडल से करीब 55 किलोग्राम तक हल्की है, इसके व्हीलबेस और लंबाई को क्रमशः 54 एमएम और 59 एमएम तक बढ़ाया गया है, इसकी चौड़ाई और ऊंचाई पहले जितनी ही है। ग्राउंड क्लीयरेंस को 7 एमएम घटाकर 204 एमएम किया गया है।

नई एक्स3 के केबिन में 10.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और नया मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, पीछे की तरफ रिक्लाइन सीटें दी गई हैं जो 40ः20ः40 के अनुपात में बंटी है। 12.3 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फुल-कलर हैड्स-अप डिस्प्ले, एम्बिएंट एयर पैकेज और थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल को ऑप्शनल फीचर लिस्ट में रखा गया है।

यह भी पढें :

was this article helpful ?

बीएमडब्ल्यू एक्स3 2014-2022 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience