बीएमडब्ल्यू एक्स-1 पेट्रोल लॉन्च, कीमत 35.75 लाख रूपए

प्रकाशित: मई 15, 2017 08:04 pm । khan mohd.बीएमडब्ल्यू एक्स1 2015-2020

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

बीएमडब्ल्यू ने अपनी एंट्री लेवल एसयूवी एक्स-1 का पेट्रोल वर्जन लॉन्च किया है, पेट्रोल इंजन की सुविधा एस-ड्राइव20आई एक्स-लाइन वेरिएंट में मिलेगी, इसकी कीमत 35.75 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। वहीं दूसरी ओर कंपनी ने इनलाइन 6-सिलेंडर डीज़ल इंजन वाली एक्स-3 एक्स-ड्राइव30डी एस-एम स्पोर्ट वेरिएंट को भारतीय वेबसाइट से हटा दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही यह शो-रूम में भी नज़र नहीं आएगी।  

एक्स-1 पेट्रोल में 1998 सीसी क्षमता वाला ट्विन पावर टर्बो 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 193.5 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क देता है। इस में 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक स्पोर्ट गियरबॉक्स, लॉन्च कंट्रोल और गियरशिफ्ट पैडल दिए गए हैं। 0 से 100 की रफ्तार पाने में इसे 7.7 सेकंड का समय लगता है। इस में तीन ड्राइव मोड ईकोप्रो, कंफर्ट और स्पोर्ट दिए गए हैं।

एक्स-1 पेट्रोल में डीज़ल वर्जन की तरह 6-एयरबैग्स, अटेन्टिव असिस्टेंस, एबीएस के साथ ईबीडी, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (सीबीसी) फीचर दिए गए हैं, इस के अलावा इस में सर्वोट्रॉनिक स्टीयरिंग असिस्ट, परफॉर्मेंस कंट्रोल डायनामिक पावर स्प्लिट/डायनामिक ब्रेकिंग फंक्शन और 18 इंच के वाई स्पोक अलॉय व्हील भी दिए गए हैं।

एक्स-1 पेट्रोल से पहले कंपनी ने 3-सीरीज़ और 7-सीरीज़ के नए वेरिएंट लॉन्च किए थे। बात करें पेट्रोल वर्जन की तो बीएमडब्ल्यू भारत में मौजूद अपनी सभी कारों के धीरे-धीरे पेट्रोल वर्जन भी ला रही है, पिछले साल ही कंपनी ने एक्स3 और एक्स5 के भी पेट्रोल वर्जन उतारे थे।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीएमडब्ल्यू एक्स1 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience