फेसलिफ्ट निसान टेरानो लॉन्च, कीमत 9.99 लाख रूपए से शुरू
संशोधित: मार्च 27, 2017 01:41 pm | rachit shad
- 17 Views
- 3 कमेंट्स
- Write a कमेंट
निसान ने टेरानो एसयूवी का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरूआती कीमत 9.99 लाख रूपए है, जो 14.20 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। निसान का कहना है कि इस में 22 नए फीचर जोड़े गए हैं। इसका मुकाबला होंडा बीआर-वी, महिन्द्रा स्कॉर्पियो, हुंडई क्रेटा, टाटा सफारी स्टॉर्म और रेनो डस्टर से होगा।
नई टेरानो के वेरिएंट और कीमत
वेरिएंट | पुरानी कीमत | नई कीमत |
एक्सई डी | 9.99 लाख रूपए | 9.99 लाख रूपए |
एक्सएल पी | 9.99 लाख रूपए | 9.99 लाख रूपए |
एक्सएल डी (ओ) | 11.78 लाख रूपए | 11.92 लाख रूपए |
एक्सवी डी प्री 110 पीएस | 13.35 लाख रूपए | 13.60 लाख रूपए |
एक्सवी डी प्री 110 पीएस एएमटी | 13.95 लाख रूपए | 14.20 लाख रूपए |
अपडेट के तौर पर नई टेरानो में क्रोम फिनिशिंग वाले फॉग लैंप्स, नई फ्रंट ग्रिल के साथ एल आकार वाली एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट और ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। नई टेरानो में नए सैंडस्टोन ब्राउन कलर का विकल्प भी शामिल किया गया है। केबिन में ब्लैक-ब्राउन का कॉम्बिनेशन दिया गया है, इस में डयूल-टोन फैब्रिक अपहोल्ट्री के साथ मैचिंग कलर वाले डोर पैड्स, 7 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, ऑडियो और टेलीफोनी कंट्रोल वाला नया स्टीयरिंग व्हील और ड्राइवर आर्मरेस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। नई टेरानो में पीछे की तरफ से एसी वेंटस को हटा लिया गया है।
इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है, यह पहले की तरह 1.6 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। टेरानो के केवल एक्सएल वेरिएंट में पेट्रोल इंजन की सुविधा मिलती है, पेट्रोल इंजन की पावर 104 पीएस और टॉर्क 145 एनएम है। डीज़ल इंजन दो पावर ट्यूनिंग में आता है, एक्सई और एक्सएल प्लस वेरिएंट में यह इंजन 85 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है। एक्सवी मैनुअल वेरिएंट में यही इंजन 110 पीएस की पावर और 248 एनएम का टॉर्क देता है, एक्सवी वेरिएंट में ऑटोमैटिक का विकल्प भी मिलता है, हालांकि मैनुअल की तुलना में ऑटोमैटिक वर्जन में तीन पीएस की कम पावर मिलती है। इंजन में बदलाव ना होने की वजह से इसकी रफ्तार और माइलेज़ पहले जैसे ही रहेगी।