2023 हुंडई वरना का नया टीजर हुआ जारी, इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल क्लस्टर की दिखी झलक
प्रकाशित: मार्च 06, 2023 01:59 pm । स्तुति । हुंडई वरना
- 331 Views
- Write a कमेंट
- नई वरना के एक्सटीरियर पर कनेक्टेड एलईडी डीआरएल्स और टेललैंप्स और नए स्पोर्टी अलॉय व्हील्स मिलेंगे।
- इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। अनुमान है कि यह क्रेटा वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम हो सकता है।
- नए टीजर से इसमें एडीएएस सेफ्टी फीचर्स का मिलना कंफर्म हो गया है।
- 2023 वरना में सनरूफ, वायरलैस चार्जर, छह एयरबैग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
- इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलेंगे।
2023 हुंडई वरना का नया टीजर जारी हुआ है। नए टीजर में इस सेडान कार से जुड़ी काफी कुछ डिटेल सामने आई हैं जिससे इसमें एक टॉप फीचर का मिलना कंफर्म हो गया है। भारत में इस गाड़ी को 21 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।
नए टीजर में क्या हुआ है खुलासा?
नए टीजर में आप इस गाड़ी में मिलने वाले नए अलॉय व्हील्स और 1.5-टर्बो बैजिंग के साथ कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स की पूरी डिटेल देख सकते हैं। टीजर वीडियो में नया स्टीयरिंग व्हील्स भी देखा जा सकता है जिसमें ऑडियो कंट्रोल्स, व्हीकल इंफॉर्मेशन, वॉइस असिस्ट और क्रूज कंट्रोल के लिए स्विच भी दिए गए हैं।
स्टीयरिंग व्हील के अलावा इसमें फेसलिफ्ट वेन्यू वाला ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है जिसके बाएं तरफ स्पीडोमीटर, दाएं तरफ टैकोमीटर और बीच में एमआईडी दी गई है।
इसकी एमआईडी पर आप 'लेन कीप असिस्ट' फीचर भी देख सकते हैं जिससे इसमें एडीएएस का मिलना कंफर्म हो गया है। वरना में रडार बेस्ड सेफ्टी फीचर के तहत लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।
इसके अलावा वीडियो में पैडल शिफ्टर्स भी देखे जा सकते हैं जिसे इसमें ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक वेरिएंट के साथ दिया जा सकता है। इसकी एमआईडी पर तीन ड्राइव मोड ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट दिए गए हैं। तस्वीरों में इसके टचस्क्रीन सिस्टम की झलक भी देखने को मिली है जो क्रेटा के 10.25-इंच यूनिट की तरह लग रही है।
संभावित फीचर्स
अनुमान है कि 2023 वरना में फुल एलईडी लाइटिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, छह एयरबैग, ईएससी और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
पावरट्रेन
नई वरना में मौजूदा मॉडल वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलना जारी रहेगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए जाएंगे। कंपनी ने इसमें से डीजल इंजन का ऑप्शन हटा दिया है। इस सेडान कार में नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस) भी मिलेगा जिसके साथ मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी ऑप्शंस दिए जाएंगे।
संभावित कीमत
भारत में नई वरना की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला होंडा सिटी फेसलिफ्ट, स्कोडा स्लाविया, फोक्सवैगन वर्ट्स और मारुति सियाज से रहेगा।
यह भी देखेंः होंडा सिटी ऑन रोड प्राइस