किआ सेल्टोस के 2023 मॉडल का एक और नया टीजर आया सामने, इसबार मिलेगा नए कलर का भी ऑप्शन
4 जुलाई के दिन 2023 किआ सेल्टोस का भारत में प्रीमियम आयोजित होगा और कंपनी ने अब इसका एक और नया टीजर जारी किया है जिसमें इसमें दिए जाने वाले नए ‘प्लूटोन ब्लू‘ कलर के ऑप्शन की झलक देखने को मिली है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के इंटरनेशनल मार्केट में मौजूद फेसलिफ्ट मॉडल में ये कलर पहले से ही दिया जा रहा है।
ये नई जानकारी भी आई सामने
नए कलर ऑप्शन के अलावा इस टीजर में अलग डिजाइन के एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और एलईडी टेललैंप्स भी नजर आए हैं। इसमें हुए दूसरे बदलावों की बात करें तो सेल्टोस के अपडेटेड मॉडल में अपडेटेड ग्रिल और नए डिजाइन का बंपर और ग्लोबल मॉडल से इंस्पायर्ड नए अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, 2024 तक हो सकती है लॉन्च
केबिन में नजर आएंगे ये अपडेट्स
2023 सेल्टोस में नया डैशबोर्ड लेआउट मिलेगा जो कि मौजूदा मॉडल से ज्यादा प्रीमियम नजर आएगा। फीचर्स के तौर पर नई किआ सेल्टोस में इंफोटेनमेंट और इंस्टरुमेंटेशन के लिए 10.25 इंच की स्क्रीन्स,पैनोरमिक सनरूफ और ड्युअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा नई सेल्टोस में वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स,कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रुज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
सेफ्टी के लिए इसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के साथ 6 एयरबैग्स,360 डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
पावरट्रेन
2023 किआ सेल्टोस में मौजूदा मॉडल वाले ही इंजन ऑप्शंस 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल मिलने जारी रह सकते हैं। अनुमान है कि कंपनी फेसलिफ्ट एसयूवी में नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस) भी शामिल कर सकती है। सेल्टोस के मौजूदा वर्जन में से 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन पहले ही हटाया जा चुका है।
कीमत व मुकाबला
अनुमान है कि 2023 किआ सेल्टोस की कीमत 10.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक और मारुति ग्रैंड विटारा से रहेगा।