• English
  • Login / Register

अगले महिने लाॅन्च होगी लैण्ड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट, प्री-बुकिंग हुई शुरू

प्रकाशित: अगस्त 10, 2015 07:25 pm । akshit

  • 20 Views
  • Write a कमेंट

जेगुवार लैण्ड रोवर इण्डिया लि. (जेएलआरआईएल) ने अपनी अपकमिंग कार डिस्कवरी स्पोर्ट की आॅफिशली लाॅन्च तारीख के साथ एडवांस प्री-बुकिंग की भी घोषणा कर दी है। यह मिड साइज लग्जरी एसयूवी डिस्कवरी स्पोर्ट अगले महिने 2 सितम्बर, 2015 को लाॅन्च होगी। डिस्करी स्पोर्ट अब फ्रीलेन्डर-2 की जगह लेगी।

कम्पनी ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए यह घोषणा की है। स्टेटमेंट में कहा गया है कि ‘डिस्कवरी स्पोर्ट को नए सुधार और सज्जा, इंजीनियरिंग उत्कृष्टता, टेकनोलाॅजी के साथ ग्राहकों के लिए नई डिज़ाइन को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसका इंटीरियर स्पेस काफी बेहतर रखा गया है, ताकि यह नई कार लैंड रोवर के इतिहास को दोहरा सके।’

मेज़रमेंट पर एक नज़र डाले तो इसकी लम्बाई 4,599एमएम,चौड़ाई 2,173एमएम, ऊंचाई 1,724एमएम और व्हीलबेस 2,741एमएम रखी गई है। इस लग्ज़री एसयूवी में 5 + 7 सीटिंग ऑप्शन भी दिया जाएगा।

इस मौके पर जेगुवार लैण्ड रोवर इण्डिया लि. (जेएलआरआईएल) के अध्यक्ष रोहित सूरी ने बताया कि ‘नई डिस्कवरी एक प्रिमियम एसयूवी है जिसे आउटडोर लाइफ स्टाइल के साथ आॅफ रोडिंग व एडवेंचर सफर के पसंदीदा लोगों के लिए तैयार किया गया है, ताकि वें अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस सफर का लुफ्त उठा सकें। एक अजेय भावना, जूनूनी और खोजी लोगों के लिए यह एक आदर्श वाहन है। सितम्बर में लाॅन्च होने वाली यह नई एसयूवी लैंड रोवर की सीरीज़ के विस्तार में एक मील का पत्थर साबित होगी।’

हाल-फिलहाल भारत में लैण्ड रोवर सीरीज के अंतर्गत फ्लैगशिप रैंज रोवर, रैंज रोवर स्पोर्ट, डिस्कवरी-4 लोकली मैनुफेक्चर्ड रैंज रोवर इवोक जैसे माॅडल लाइनप शामिल है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience