Login or Register for best CarDekho experience
Login

लैंड रोवर डिफेंडर 90 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 76.57 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: जुलाई 08, 2021 07:47 pm । स्तुतिलैंड रोवर डिफेंडर

  • डिफेंडर 90 की लंबाई डिफेंडर 110 से आधा मीटर कम है।
  • इसमें दो टर्बो पेट्रोल और एक डीजल इंजन दिया गया है। यह तीनो ही इंजन ऑल-व्हील-ड्राइव के साथ आते हैं।
  • यह कार तीन वेरिएंट्स डिफेंडर, एक्स-डायनामिक और डिफेंडर एक्स में उपलब्ध है।
  • इसमें कॉन्फ़िग्रेबल टेरेन रिस्पॉन्स सिस्टम दिया गया है।
  • भारत में डिफेंडर 90 का मुकाबला जीप रैंगलर से है।

लैंड रोवर डिफेंडर 90 भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी प्राइस 76.57 लाख रुपये से शुरू होती है जो 1.12 करोड़ (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह डिफेंडर कार का शॉर्ट व्हीलबेस वर्जन है और यह केवल थ्री-डोर कॉन्फ़िग्रेशन में उपलब्ध है। इसके साथ ही कंपनी ने लंबी डिफेंडर 110 का टॉप पेट्रोल वेरिएंट भी लॉन्च किया है।

यहां देखें डिफेंडर के सभी वेरिएंट्स व इनकी कीमतें :-

वेरिएंट

डिफेंडर 90

डिफेंडर 110

अंतर

2-लीटर टर्बो पेट्रोल

स्टैंडर्ड

76.57 लाख रुपये

83.38लाख रुपये

6.81 लाख रुपये

एस

80.07 लाख रुपये

86.89लाख रुपये

6.82 लाख रुपये

एसई

82.73 लाख रुपये

89.64 लाख रुपये

6.91 लाख रुपये

एचएसई

86.84 लाख रुपये

93.74 लाख रुपये

6.9 लाख रुपये

एक्स-डायनामिक एस

82.78 लाख रुपये

89.59 लाख रुपये

6.81 लाख रुपये

एक्स-डायनामिक एसई

85.44 लाख रुपये

92.34 लाख रुपये

6.9 लाख रुपये

एक्स-डायनामिक एचएसई

-----

96.62 लाख रुपये

-----

फर्स्ट एडिशन

87.59 लाख रुपये

92.73 लाख रुपये

Rs 5.14 लाख रुपये

3-लीटर टर्बो पेट्रोल (न्यू)

एसई

89.25 लाख रुपये

96.16 लाख रुपये

6.91 लाख रुपये

एचएसई

93.51 लाख रुपये

99.90 लाख रुपये

6.39 लाख रुपये

एक्स-डायनामिक एसई

91.96 लाख रुपये

98.34 लाख रुपये

6.38 लाख रुपये

एक्स-डायनामिक एचएसई

96.04 लाख रुपये

-----

-----

फर्स्ट एडिशन

94.11 लाख रुपये

Rs 98.73 लाख रुपये

Rs 4.62 लाख रुपये

3-लीटर डीजल

एसई

97.66 लाख रुपये

1 करोड़ रुपये

2.34 लाख रुपये

एचएसई

1.02 करोड़ रुपये

1.05 करोड़ रुपये

3 लाख रुपये

एक्स-डायनामिक एचएसई

1.05 करोड़ रुपये

1.08 करोड़ रुपये

3 लाख रुपये

एक्स

1.12 करोड़ रुपये

1.12 करोड़ रुपये

----

डिफेंडर 90 और 110 में तीन इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। इसमें 2.0-लीटर के दो पेट्रोल इंजन दिए गए हैं जो 300 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें ज्यादा क्षमता वाला 3.0-लीटर इंजन भी दिया गया है जो माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 400 पीएस की पावर और 550 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यही इंजन डिफेंडर 110 में भी मिलता है। इसका 3.0-लीटर डीजल इंजन बिना माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के 300 पीएस की पावर और 650 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें दिए गए सभी इंजन टर्बोचार्ज्ड हैं और ऑल-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन के साथ आते हैं।

छोटी डिफेंडर 90 की लंबाई 4583 मिलीमीटर है और इसका व्हीलबेस 2587 मिलीमीटर लंबा है। वहीं, डिफेंडर 110 की लंबाई 5018 मिलीमीटर है, जबकि इसके व्हीलबेस का साइज़ 3022 मिलीमीटर है। इन दोनों ही व्हीकल्स की चौड़ाई और ऊंचाई लगभग बराबर है। डिफेंडर 90 की छोटी लंबाई से मतलब है कि यह केवल 5-सीटर लेआउट में ही आती है। इसमें फ्रंट रो पर जंप सीट दी गई है, ऐसे में इसमें जरूरत पड़ने पर छह पैसेंजर्स भी बैठ सकते हैं।

लैंड रोवर ने डिफेंडर 90 को तीन वेरिएंट्स डिफ़ेंडर, एक्स-डायनामिक और डिफेंडर एक्स में पेश किया है। दूसरी लैंड रोवर कारों की तरह ही पहले दो वेरिएंट्स को एस, एसई और एचएसई एड-ऑन पैक्स के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं, डिफेंडर एक्स एक फुली फीचर लोडेड वेरिएंट है। कंपनी इस कार के साथ चार एसेसरीज पैक्स एक्सप्लोरर, एडवेंचर, कंट्री और अर्बन की पेशकश भी कर रही है। यह पैक्स डिफेंडर को अलग दिखाने में मदद करेंगे।

डिफेंडर 90 में पीवी इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसका खुद का बैटरी बैकअप है। यह व्हीकल ओटीए अपडेट्स को भी सपोर्ट करता है जिससे कि कस्टमर्स को सर्विस सेंटर विज़िट किए बिना ही सॉफ्टवेयर में सभी लेटेस्ट अपडेट्स मिल जाएंगे।

चूंकि डिफेंडर एक ऑफ-रोडर एसयूवी है, ऐसे में डिफेंडर 90 में कॉन्फ़िग्रेबल टेरेन रिस्पांस मोड भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें नया वेड प्रोग्राम भी दिया गया है जो सभी व्हीकल सिस्टम को कॉन्फ़िगर करता है जिससे डिफेंडर 90 पानी से भी आसानी से निकल सकती है।

डिफेंडर 90 का सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है। जीप रैंगलर से इसका कंपेरिजन हो सकता है, लेकिन डिफेंडर 90 की प्राइस को लेकर यह कार भी मुकाबले में सही नहीं ठहरती है।

यह भी पढ़ें : सोनू सूद नहीं बल्कि रणवीर सिंह ने खरीदी है नई मर्सिडीज़-मेबैक जीएलएस 600

Share via

लैंड रोवर डिफेंडर पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on लैंड रोवर डिफेंडर

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.15 - 26.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.20 - 10.51 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत