• English
    • Login / Register

    लैम्बॉर्गिनी ने हुराकेन के लिए उतारीं खास बॉडी किट

    संशोधित: सितंबर 12, 2016 05:38 pm | arun

    13 Views
    • Write a कमेंट

    लैम्बॉर्गिनी ने हुराकेन के लिए तीन खास किट जारी की हैं। इन किट के इस्तेमाल से इस सुपरकार के स्टैंडर्ड लुक्स को और निखारकर इसे स्पोर्टी अंदाज़ दिया जा सकता है।

    इन किट में पहली है एयरोडायनामिक किट, यह फुल बॉडी किट है। इस में फ्रंट स्प्लिटर, साइड स्कर्टिंग और रियर डिफ्यूज़र शामिल है। इसके अलावा पीछे लगने वाला रियर विंग भी इस किट में शामिल है। कंपनी के मुताबिक इस किट में शामिल चीजों को हल्के और मजबूत कंपोजिट मैटेरियल से बनाया गया है और मैट ब्लैक शेड दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इन किट्स को सेफ्टी के लिए हर टेस्ट से गुज़ारा गया है। 

    दूसरी किट का नाम है एस्थेटिक पैकेज़। इसमें रेसिंग स्ट्रिप्स मिलेंगी। जिन्हें आगे वाले बंपर से लेकर पीछे वाले बंपर तक लगाया जा सकता है। इसमें मैट ब्लैक, ग्लॉसी ब्लैक और रेड कलर का विकल्प मिलेगा। इन्हें ऐसे तैयार किया गया है कि अगर इन्हें हटाना हो तो कार के पेंट को नुकसान नहीं होगा।

    तीसरी किट में शामिल है सेंटर लॉक वाले ग्लॉसी ब्लैक कलर के व्हील। इनका साइज़ 20 इंच है। जो देखने में काफी खूबसूरत और दमदार लगते हैं। 
    कंपनी के मुताबिक यह तीनों किट्स सुपर ट्रोफियो रेस कार से प्रेरित हैं। यह ऑल व्हील ड्राइव और रियर व्हील ड्राइव दोनों वर्जनों के लिए उपलब्ध हैं।   

    was this article helpful ?

    लैम्बॉर्गिनी ह्यूराकन पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कूपे कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience