भारत में लेम्बोर्गिनी ने 300 सूपरकारें डिलीवर की,खास इवेंट भी किया आयोजित
प्रकाशित: सितंबर 21, 2021 07:14 pm । भानु । लैम्बॉर्गिनी यूरूस
- 1.8K Views
- Write a कमेंट
लैंबॉर्गिनी ने घोषणा की है कि उसने भारत में अब तक 300 सूपर कारों की डिलीवरी कर दी है। कंपनी ने 'लैंबॉर्गिनी डे' आयोजित करते हुए इस बात से पर्दा उठाया है। ये खास इवेंट कंपनी ने भारत में अपने सफर को एक यादगार किस्से के तौर पर सेलिब्रेट करने के लिए रखा था।
तीन सप्ताह तक चले इस इवेंट को तीन अलग अलग लोकेशंस पर सेलिब्रेट किया गया था। ये लोकेशन मुंबई पुणे,बेंगलुरू हंपी और नई दिल्ली जेवर हाईवे पर आयोजित किए गए। इस इवेंट में 50 लैंबॉर्गिनी ओनर्स ने पार्टिसिपेट किया और इस दौरान इन जगहों के बीच 1350 किलोमीटर डिस्टेंस को कारों से कवर किया गया।
2021 मेंं लैंबॉर्गिनी ने भारत में 4 मॉडल्स को लॉन्च किया है जिनमें हराकेन ईवीओ आरडब्ल्यूडी स्पायडर,हराकेन एसटीओ और यूरस के पर्ल एवं ग्रेफाइट कैप्सूल एडिशन शामिल हैं। इसके अलावा 2021 के पहले क्वार्टर में कंपनी ने अपनी यूरस की 100वे प्रोडक्शन मॉडल की भी डिलीवरी कर डाली है।