• English
    • Login / Register

    किआ सिरोस के मैनुअल वेरिएंट में नहीं मिलेंगे ये फीचर, देखिए पूरी लिस्ट

    प्रकाशित: जनवरी 30, 2025 07:50 pm । सोनूकिया सिरोस

    • 1.8K Views
    • Write a कमेंट

    किआ सिरोस भारत में एक फरवरी 2025 को लॉन्च होगी। यह किआ की दूसरी सब-4 मीटर एसयूवी कार है, जो छह वेरिएंट: एचटीके, एचटीके (ओ), एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस, और एचटीएक्स प्लस (ओ) में मिलेगी। हाल ही में जारी हुए ब्रोशर से पता चला है कि सिरोस के टॉप लाइन वेरिएंट एचटीएक्स प्लस और एचटीएक्स प्लस (ओ) वेरिएंट में लॉन्च के वक्त मैनुअल ट्रांसमिशन नहीं मिलेगा। ये वेरिएंट केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलेंगे।

    ऐसे में सिरोस मैनुअल में कुछ फीचर का अभाव रहेगा, क्योंकि ये फीचर केवल टॉप लाइन वेरिएंट में ही दिए गए हैं, जो ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मिलेंगे। यहां देखिए सिरोस मैनुअल में किन फीचर का रहेगा अभाव:

    सिरोस मैनुअल: किन फीचर का है अभाव?

    सिरोस के टॉप लाइन वेरिएंट एचटीएक्स प्लस और एचटीएक्स प्लस (ओ) सबसे फीचर लोडेड वेरिएंट हैं। चूंकि इन वेरिएंट में मैनुअल गियरबॉक्स नहीं मिल रहा है, तो ऐसे में इस ट्रांसमिशन का ऑप्शन चुनने वालों  को 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल के लिए 5-इंच टचस्क्रीन, और वेंटिलेटेड रियर सीट जैसे फीचर नहीं मिलेंगे। यह लिस्ट यहीं समाप्त नहीं होती है, क्योंकि मैनुअल गियरबॉक्स वाले वेरिएंट में 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्यूरीफायर, और प्रीमियम 8-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम भी नहीं मिलेगा।

    इनके अलावा सिरोस मैनुअल वेरिएंट में लेवल 2 एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) का भी अभाव है, जिसमें लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: किआ सिरोस के एचटीएक्स वेरिएंट पर इन 7 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

    हालांकि इन सब के बावजूद भी सिरोस मैनुअल काफी अच्छे फीचर से लैस है, और इसकी फीचर लिस्ट में 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, और 6 स्पीकर सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए मैनुअल वेरिएंट में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    किआ सिरोस: इंजन

    किआ सिरोस में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

    इंजन

    1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.5-लीटर डीजल

    पावर

    120 पीएस

    116 पीएस

    टॉर्क

    172 एनएम

    250 एनएम

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीसीटी*

    6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी^

    *डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

    ^एटी - टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

    किआ सिरोस के टॉप दो वेरिएंट एचटीएक्स प्लस और एचटीएक्स प्लस (ओ) में मैनुअल ट्रांसमिशन नहीं दिया गया है। हमनें सिरोस कार के वेरिएंट वाइज इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन को लेकर भी एक स्टोर बनाई है ताकि आपको सही निर्णय लेने में मदद मिल सके।

    किआ सिरोस प्राइस और कंपेरिजन

    Kia Syros Rear Left View

    किआ सिरोस की कीमत 9.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। किया सिरोस को मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, स्कोडा कायलाक और किआ सोनेट के प्रीमियम विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: किआ सिरोस में स्कोडा कायलाक के मुकाबले मिलेगा इन 10 फीचर का एडवांटेज, देखिए पूरी लिस्ट

    was this article helpful ?

    किया सिरोस पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience