• English
  • Login / Register

कल उठेगा किया सॉनेट के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा, जानिए क्या मिलेगा इस कार में खास

संशोधित: अगस्त 07, 2020 03:06 pm | सोनू | किया सोनेट‎‌ 2020-2024

  • 2.2K Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट : किया मोटर्स ने अपनी सब-4 मीटर एसयूवी सॉनेट के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठा दिया है। किया सॉनेट की प्राइस, फीचर, इंजन स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

  • भारत में किया सॉनेट को सितंबर 2020 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। 
  • यह सेल्टोस की तरह जीटी और टेक लाइन दो वेरिएंट लाइनअप में आएगी।
  • इसमें हुंडई वेन्यू वाले ही इंजन मिलेंगे। 
  • इसमें में एयर प्यूरिफायर, 360 डिग्री कैमरा और फंट पार्किंग सेंसर जैसे दिए जा सकते हैं। 
  • किया सॉनेट की प्राइस 7 लाख रुपये से 11.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। 
  • इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और महिंद्रा एक्सयूवी300 से होगा। 

किया मोटर्स (Kia Motors) जल्द ही सॉनेट कार के साथ भारत के सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में कदम रखने वाली है। किया सॉनेट (Kia Sonet) को अब तक कई बार टेस्टिंग के दौरान और टीजर इमेज में देखा गया है, लेकिन कल इस अपकमिंग कार के प्रोडक्शन मॉडल से कंपनी ऑफिशियल तौर पर पर्दा उठाएगी।

किया की इस छोटी एसयूवी कार का डिजाइन काफी हद तक ऑटो एक्सपो 2020 में दिखाए गए कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही होगा।  इसमें एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप और कंपनी की सिग्नेचर टाइगर-नोज ग्रिल दी जाएगी। पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड टेललैंप और बंपर के दोनों साइड फॉक्स एग्जॉस्ट पाइप मिलेंगे।

सॉनेट के इंटीरियर में सेल्टोस की तरह कनेक्टेड स्क्रीन मिलेगी। इस में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। टेस्टिंग के दौरान इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की झलक भी देखने को मिली थी, जिससे पता चला है कि इसमें डिजिटल स्पीड रीडआउट और एलसीडी मल्टी-इंफोर्मेशन डिस्प्ले भी मिलेगी। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस फोर व्हीलर गाड़ी में यूविओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एयर प्यूरिफायर, सेगमेंट फर्स्ट 360 डिग्री कैमरा और सनरूफ जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर मिल सकते हैं। 

यह भी पढ़ें : किया सॉनेट का इंटीरियर हुंडई वेन्यू से कितना अलग होगा, जानिये यहां

किया सॉनेट तीन इंजन 1.2 लीटर नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन में मिलेगी, यही तीनों इंजन हुंडई वेन्यू में भी दिए गए है। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा, वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मिलेगा। डीजल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है। 

किया सॉनेट को भारत में सितंबर 2020 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन मारुति विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300 और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा। जल्द ही इसके कंपेरिजन में रेनो काइगर, टोयोटा अर्बन क्रूजर और निसान मैग्नाइट की भी एंट्री होने वाली है। इस कार के प्रति ग्राहकों की दिलचस्पी को देखते हुए कुछ डीलरशिप ने तो इसकी बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। हालांकि इसकी ऑफिशियल बुकिंग अगस्त के मध्य तक शुरू होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : किया सॉनेट में मिल सकता है सेल्टोस जैसा डीजल-ऑटोमैटिक पावरट्रेन का कॉम्बिनेशन

was this article helpful ?

किया सोनेट‎‌ 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
S
sha tom
Aug 6, 2020, 5:42:11 PM

Let us see how they are going to price it out

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    B
    bishnu
    Aug 6, 2020, 3:18:21 PM

    When will we get the demo car

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      और देखें on किया सोनेट‎‌ 2020-2024

      कार न्यूज़

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience