• English
  • Login / Register

किया सेल्टोस Vs टोयोटा हाइराइडर Vs होंडा एलिवेट Vs फोक्सवैगन टाइगनः स्पेस और प्रैक्टिकैलिटी कंपेरिजन

संशोधित: जनवरी 23, 2024 11:34 am | भानु | किया सेल्टोस

  • 268 Views
  • Write a कमेंट

 

तेजी से बढ़ते काॅम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में काफी सारी कारों के ऑप्शंस मौजूद हैं। इनमें से कुछ कारें विभिन्न मोर्चों पर एक जैसी है, मगर ये सभी कारें आपकी अगली फैमिली कार बनने की कोशिश कर रही है। ऐसे में हमनें इस सेगमेंट से चार कारों को स्पेस और प्रैक्टिकैलिटी के मोर्चे पर परखा, जिनमें किया सेल्टोस, टोयोटा हाइराइडर, होंडा एलिवेट और फोक्सवैगन टाइगन शामिल है। इनमें से कौनसी कार है ज्यादा स्पेशियस और प्रैक्टिकल, ये आप जानेंगे आगेः

लुक्स

Kia Seltos

2023 किआ सेल्टोस इस सेगमेंट की सबसे लेटेस्ट कार में से एक है। 2021 में सेल्टोस भारत में लाॅन्च की गई थी, मगर 2023 में इस एसयूवी को सबसे बड़ा अपडेट दिया गया। इसके ओवरऑल डिजाइन में कोई ज्यादा बदलाव नहीं हुआ, मगर अब ये पहले से बेहतर हो गई है। किआ की इस एसयूवी कार की रोड प्रजेंस काफी अच्छी है जहां इसका डिजाइन काफी माॅडर्न है और दमदार भी है, और इसमें नई ग्रिल और बंपर, 18 इंच के स्टाइलिश अलाॅय व्हील्स, कनेक्टेड टेललैंप्स और ड्युअल टिप एग्जाॅस्ट दिए गए हैं। इन सभी एलिमेंट्स से किआ सेल्टोस प्रीमियम और अपमार्केट कार बन गई है। इन चारों कारों में से सेल्टोस के लुक्स काफी आकर्षक हैं।

Honda Elevate

होंडा एलिवेट का डिजाइन सिंपल है और इसका प्रोफाइल फ्लैट है जिसमें रेक्टेंगुलर ग्रिल, क्रोम एलिमेंट्स और स्लीक लाइटिंग सेटअप दिया गया है। हालांकि इसमें कुछ रग्ड एलिमेंट्स भी दिए गए हैं जिनमें डोर क्लैडिंग, मोटे व्हील आर्क और बड़ा रियर बंपर शामिल है, जिससे इसके ओवरऑल डिजाइन को एक सोबर मगर मस्क्यूलर लुक मिल रहा है। 

Toyota Hyryder

इस सेगमेंट में टोयोटा हाइराइडर में काफी कर्व्स देखें जा सकते हैं। इसका फ्रंट प्रोफाइल भी कर्वी है और इसमें स्लीक एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स, बड़ी ग्रिल और पतला फ्रंट बंपर दिया गया है, जिससे बाकी की कारों के मुकाबले इसका डिजाइन अलग नजर आता है। स्टाइलिश अलॉय व्हील्स से लैस इस कार में दिए गए इन सभी एलिमेंट्स और शार्प कट्स के रहते इसे एक मॉडर्न फील मिल रही है। वहीं व्हील आर्क, डोर क्लैडिंग और बड़ी स्किड प्लेट से इसे पीछे से मस्क्यूलर लुक मिल रहा है। इन सभी चीजों से इसको शानदार रोड प्रजेंस भी मिल रही है।

Volkswagen Taigun

इन सभी कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों में से फोक्सवैगन टाइगन देखने में काफी स्पोर्टी लगती है। इसके हेडलाइट सेटअप के साथ पतली हॉरिजॉन्टल ग्रिल कनेक्ट हो रही है। ऐसा ही हॉरिजॉन्टल डिजाइन इसके टेललैंप्स में भी देखा जा सकता है। इसकी साइड प्रोफाइल में शार्प स्ट्रेथ लाइन देखी जा सकती है और इसमें ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। 

बूट स्पेस

Honda Elevate Boot Space

इन सभी एसयूवी कारों में होंडा एलिवेट का बूट स्पेस काफी अच्छे से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी बूट लोडिंग कैपेसिटी 458 लीटर है, जिसमें आप एक छोटा, एक मीडियम और एक बड़ा सूटकेस, 2 सॉफ्ट बैग्स और एक ओवरनाइट बैग रखा जा सकता है।

Volkswagen Taigun Boot Space

इसके बाद टाइगन सबसे ज्यादा स्पेशियस कार है, जिसमें 385 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इसका बूट काफी गहरा है और यहां एक बड़े साइज, एक मीडियम साइज और एक छोटे साइज के सूटकेस के साथ एक सॉफ्ट बैग रखा जा सकता है। 

Kia Seltos Boot Space

दूसरी तरफ सेल्टोस में फ्लैट बूट दिया गया है जिससे आपको एक के ऊपर एक बैग रखने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसमें 433 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है जिसमें 1 मीडियम, 1 छोटा सूटकेस और 2 सॉफ्ट बैग रखे जा सकते हैं। हालांकि एक बड़ा सूटकेस रखने से आप फिर एक छोटा सूटकेस और एक सॉफ्टबैग रख सकते हैं।

Toyota Hyryder Boot Space

हाइराइडर की बूट कैपेसिटी यहां सबसे कम है। इसमें बैटरी होने की वजह से बूट का फ्लोर थोड़ा ऊंचा रखा गया है जिससे सामान रखने के लिए ज्यादा स्पेस नहीं मिल पाता है। मगर टोयोटा की इस एसयूवी कार के नॉन हाइब्रिड वेरिएंट्स की बूट कैपेसिटी 373 लीटर है, जिससे आप इसमें एक मीडियम और एक छोटा सूटकेस रख सकते हैं। 

रियर सीट एक्सपीरियंस

Kia Seltos Rear Seats

इन चारों एसयूवी कारों में से किआ सेल्टोस में सबसे अच्छा रियर सीट एक्सपीरियंस मिलता है। इसकी पिछे वाली सीट बहुत ज्यादा कंफर्टेबल तो नहीं है, मगर कुछ फैक्टर्स ऐसे हैं जिनके रहते आपकी फैमिली के लिहाज से ये अच्छी महसूस होती है। यहां अच्छा खासा लेगरूम और नीरूम स्पेस मिल जाता है और यहां तक कि पैनोरमिक सनरूफ होने के बावजूद हेडरूम से कोई समझौता नहीं करना पड़ता है। इसके बैकरेस्ट का रिक्लाइन एंगल भी अच्छा है और ये ज्यादा रिक्लाइन भी हो सकती है। इसके अलावा यहां तीन पैसेंजर्स आराम से बैठ सकते हैं। साथ ही इसके डोर आर्मरेस्ट और सेंटर आर्मरेस्ट की ऊंचाई एक समान ही है, विंडोज में सनशेड्स भी दिए गए हैं और सीटबैक पॉकेट्स और सेंटर कंसोल भी दिया गया है, और यहां 2 टाइप सी चार्जिंग पोर्ट्स भी दिए गए हैं।

Honda Elevate Rear Seat

इसके बाद होंडा एलिवेट का नंबर आता है जिसमें ज्यादा सपोर्टिव रियर सीट्स दी गई है। इसमें शानदार लेगरूम और हेडरूम स्पेस दिया गया है और इसके हेडरेस्ट भी यहां सबसे ज्यादा कंफर्टेबल है। हालांकि यहां आपको कम अंडरथाई सपोर्ट मिलता है, मगर फुटरेस्ट का नैचुरल एंगल है जिससे कंफर्ट और ज्यादा बढ़ जाता है। इसके अलावा बड़ी विंडोज होने के चलते केबिन में अच्छी खासी रोशनी आती है जिससे पीछे बैठकर भी केबिन का अच्छा व्यू मिल जाता है। स्टोरेज के तौर पर यहां फोन रखने के लिए सेपरेट कंपार्टमेंट के साथ सीटबैक पॉकेट्स और चार्जिंग के लिए केवल 12 वोल्ट का सॉकेट दिया गया है। मगर इसके सेंटर आर्मरेस्ट की ऊंचाई कम है जिससे इसपर अपनी बाहें रखने में थोड़ी परेशानी आती है। चूंकि इसका आर्मरेस्ट काफी नीचे है इसलिए इससे आपके पैर अड़ते हैं जिससे कंफर्ट लेवल कम हो जाता है।

Volkswagen Taigun Rear Seat

टाइगन की पीछे वाली सीट्स काफी कंफर्टेबल है और अच्छा सपोर्ट देती है। मगर यहां अच्छा खासा हेडरूम स्पेस, नीरूम स्पेस और लेगरूम स्पेस दिया गया है और यहां अच्छा खासा अंडरथाई सपोर्ट भी मिलता है। मगर यहां कुछ ऐसे फैक्टर्स मौजूद है जो रियर सीट एक्सपीरियंस को खराब करते हैं। पहला तो ये कि इसके मैटेरियल की क्वालिटी अच्छी नहीं है और स्विच एवं ग्रैब हैंडल्स का मोशन काफी लाइट है। इसके अलावा डोर पर कोई लैदर पैडिंग नहीं दी गई है जो आपको दूसरी कारों मेंं मिल जाएंगे। दूसरी चीज ये है कि यह ज्यादा स्पेशियस भी नहीं है। इसकी मीडिल सीट आगे की तरफ लगती है जिससे 3 पैसेंजर्स आराम से नहीं बैठ पाते हैं।

Toyota Hyryder Rear Seat

हाइराइडर की बात करें तो इसके रियर सीट का कंफर्ट औसत है। हालांकि इसके केबिन में अच्छी क्वालिटी के मैटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है जिनमें डोर पर लैदर की पैडिंग शामिल है। साथ ही इसमें टाइप सी और यूएसबी चार्जिंग ऑप्शंस दिए गए हैं। मगर कम लेगरूम, कम हेडरूम और बड़ा सा फ्रंट हेडरेस्ट होने की वजह से कम केबिन विजिबिलिटी के कारण रियर सीट कंफर्ट से समझौता करना पड़ता है। मगर यहां सबसे बड़ी समस्या पैनोरमिक सनरूफ की शेड है जो पतले फैब्रिक से बनी है जिससे सूरज की किरणें केबिन में ज्यादा आती है और वो गर्म हो जाता है।

इंटीरियर

Kia Seltos Dashboard

बैज एंड ब्लैक केबिन थीम के साथ सेल्टोस के केबिन का लुक काफी अच्छा नजर आता है। यहां इस्तेमाल किए गए मैटेरियल की क्वालिटी भी काफी अच्छी है और फिट और फिनिशिंग भी अच्छी है। इसके डोर पैड्स और डैशबोर्ड पर सॉफ्ट टच लैदरेट मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, वहीं स्टीयरिंग पर लैदर रैपिंग की गई है और यहां टेक्टिकल बटन भी दिए गए है। इन सब चीजों से सेल्टोस को एक प्रीमियम कार वाली अपील मिलती है।

Honda Elevate Dashboard

एलिवेट के केबिन में भी सॉफ्ट टच मैटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है और इसका लेआउट सिंपल और सोबर है। कुछ वुडन इंसर्ट्स के रहते इसका केबिन और बेहतर नजर आता है और इसमें टैन अपहोल्स्ट्री दी गई है। हालांकि इसमें दिए गए बटन की क्वालिटी सेल्टोस जितनी बेहतर नहीं है।

Toyota Hyryder Dashboard

टोयोटा हाइराइडर की बात करें तो इसमें क्रोम इंसर्ट्स के साथ सॉफ्ट टच मैटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है, मगर केबिन का लेआउट थोड़ा कम बेहतर नजर आता है।

Volkswagen Taigun Dashboard

आखिर में बात की जाए टाइगन की तो इसके डैशबोर्ड और डोर पर प्लास्टिक एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके प्लास्टिक की क्वालिटी काफी रफ महसूस होती है जिससे आपको एक प्रीमियम कार में होने का अहसास नहीं होता है।

प्रैक्टिकैलिटी और चार्जिंग

Kia Seltos Centre Console

जब बात प्रैक्टिकैलिटी की आती है तो यहां सेल्टोस सबसे अव्वल साबित होती है। इसमें वायरलेस चार्जिंग और कूलिंग फंक्शन के साथ डेडिकेटेड मोबाइल ट्रे, चाबी या वॉलेट रखने के लिए चार्जर के नीचे स्टोरेज, रिमूवेबल पार्टिशन के साथ सेंटर कंसोल में दो कपहोल्डर्स और अच्छे खासे स्टोरेज के साथ ग्लवबॉक्स दिए गए हैं। वायरलेस फोन चार्जर के अलावा इसमें 12 वोल्ट सॉकेट, यूएसबी चार्जर और टाइप सी चार्जर भी दिया गया है।

Volkswagen Taigun Centre Console

टाइगन के केबिन में भी अच्छा खासा स्टोरेज स्पेस दिया गया है। इसके फ्रंट में बड़ा सा स्टोरेज स्पेस दिया गया है जो वायरलेस फोन चार्जर भी बन जाता है। इसके अलावा सेंटर कंसोल में दो कपहोल्डर्स और चाबी रखने का स्लॉट भी दिया गया है। इसमें अच्छे साइज का ग्लवबॉक्स दिया गया है और चार्जिंग के लिए दो टाइप सी और एक 12 वोल्ट का सॉकेट दिया गया है। 

Honda Elevate Centre Console

एलिवेट में आपको ज्यादा स्टोरेज ऑप्शंस नहीं मिलेंगे। इसमें ज्यादा स्टोरेज स्पेस डैशबोर्ड में ही दिए गए हैं जो वायरलेस फोन चार्जर भी बन जाता है। इसके अलावा सेंटर कंसोल में दो कपहोल्डर्स और एक डिसेंट साइज का ग्लवबॉक्स दिया गया है। यहां आपको दो यूएसबी चार्जर और 12 वोल्ट के सॉकेट भी मिलेंगे, मगर टाइप सी चार्जिंग पोर्ट्स का ऑप्शन नहीं दिया गया है।

Toyota Hyryder Centre Console

हाइराइडर में भी केबिन स्टोरेज की कमी मौजूद है। इसके सेंटर कंसोल में स्टोरेज स्पेस को वायरलेस फोन चार्जर घेर लेता है, इसके अलावा इसमें दो कपहोल्डर्स दिए गए हैं। इसमें औसत साइज का ही ग्लवबॉक्स दिया गया है। चार्जिंग के लिए इस एसयूवी कार में यूएसबी चार्जर और 12 वोल्ट के सॉकेट दिए गए हैं।

फीचर

फीचर्स की बात करें तो इन सभी कारों में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो डे/नाइट आईआरवीएम, सनरूफ और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स कॉमन हैं।मगर इन सभी कारों में कुछ अलग से फीचर्स भी मौजूद हैं जिनके बारे में आप जानेंगे आगे।

Kia Seltos Touchscreen

सेल्टोस काफी फीचर लोडेड एसयूवी है। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर्ड ड्राइवर सीट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, एम्बिएंट लाइटिंग और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Toyota Hyryder Heads-up Display

दूसरे नंबर पर हाइराइडर है जिसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले दिया गया है जो आपको सेल्टोस में नहीं मिलेगा। इसके अलावा इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक हेड-अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Volkswagen Taigun Touchscreen

टाइगन एसयूवी में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स दी गई है, मगर इसमें पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं।

Honda Elevate Touchscreen

यहां होंडा एलिवेट की फीचर लिस्ट सबसे छोटी है। इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं। मगर इसमें एडीएएस का फीचर दिया गया है जो कि कैमरा बेस्ड यूनिट है और सेल्टोस में मौजूद कैमरा/राडार बेस्ड एडीएएस से कम एक्यूरेट है।

ड्राइव एक्सपीरियंस

Kia Seltos

किआ सेल्टोस

इंजन

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

1.5-लीटर पेट्रोल

पावर

160 पीएस

116 पीएस

115 पीएस

टॉर्क

253 एनएम

250 एनएम

144 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड आईएमटी/ 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड आईएमटी/ 6-स्पीड ऑटोमैटिक

6-स्पीड मैनुअल/सीवीटी

किआ सेल्टोस में सबसे ज्यादा इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं और इसमें सबसे पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प दिया गया है। इस इंजन के साथ डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है जो सिटी में स्मूद ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है और हाईवे पर आप इससे तेजी से ओवरटेकिंग कर सकते हैं।

Volkswagen Taigun

फोक्सवैगन टाइगन

इंजन

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

1-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर

150 पीएस

115 पीएस

टॉर्क

250 एनएम

178 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल/ 7-स्पीड डीएसजी

6-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड ऑटोमैटिक

टाइगन एक फन टू ड्राइव एसयूवी है और इसके दोनों तरह के टर्बो पेट्रोल इंजन का परफॉर्मेंस काफी स्पोर्टी है। मगर स्पोर्टी परफॉर्मेंस की वजह से स्मूदनैस से समझौता करना पड़ता है और इसका 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन उतना रिफाइंड नहीं है। 


Toyota Hyryder

टोयोटा हाइराइडर

इंजन

1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड

1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल

पावर

103 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

137 एनएम

141 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड ऑटोमैटिक

ई-सीवीटी

हाइराइडर हाइब्रिड में यूनीक और प्रीमियम ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है। सिटी में ये इंजन बिल्कुल शांत रहता है और ज्यादातर इलेक्ट्रिक पावर पर ही चलता है और हाईवे पर आते ही इससे क्विक इलेक्ट्रिक टॉर्क मिलने लगती है। सबसे खास बात ये है कि सिटी में ये 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है जो आपको इस कंपेरिजन में मौजूद दूसरी कारों से नहीं मिलेगा। हालांकि हाइराइडर का माइल्ड हाइब्रिड इंजन एक अच्छा ड्राइव एक्सपीरियंस नहीं देता है, जिसे स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन की तुलना में औसत कहा जा सकता है। 

Honda Elevate

होंडा एलिवेट

इंजन

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

पावर

121 पीएस

टॉर्क

145 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल/ 7-स्पीड सीवीटी

होंडा एलिवेट में दिया गया सीवीटी गियरबॉक्स से लैस 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन रिलैक्स्ड ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है। ये इस लिस्ट में शामिल एकमात्र कार है, जिसमें दूसरा इंजन ऑप्शन नहीं दिया गया है। सिटी में इसके इंजन का ड्राइव एक्सपीरियंस काफी स्मूद है, मगर हाईवे ओवरटेकिंग में इसे समय लगता है।

कंफर्ट

Kia Seltos

कंफर्ट के मामले में सेल्टोस कार में बेस्ट एक्सपीरियंस मिलता है। इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो कंफर्टेबल और बैलेंस्ड ड्राइविंग एक्सपीरियंस देते हैं। खराब सड़कों पर इसके सस्पेंशन बंप्स को आराम से एब्जॉर्ब कर लेते हैं और केबिन में आपको काफी कम मूवमेंट महसूस होता है। स्पीड ब्रेकर्स के ऊपर से गुजरते वक्त आपको अंदर ज्यादा मूवमेंट महसूस नहीं होगा और कार जल्दी से सैटल हो जाती है। ऐसे में चाहे सड़क खराब हो या फिर अच्छी सेल्टोस में पैसेंजर्स कंफर्टेबल ही रहते हैं।

Honda Elevate

सेल्टोस के कंपेरिजन में एलिवेट में ज्यादा मूवमेंट महसूस होता है जो आपको खराब सड़कों पर ज्यादा महसूस होंगे। मगर वैसे ये कार काफी कंफर्टेबल है और इसकी राइड क्वालिटी भी अच्छी है। हालांकि इसमें बॉडी रोल महसूस होता है जिससे ये हाईवे पर स्टेबल नहीं रहती है।

Toyota Hyryder

हाइराइडर में अच्छी सड़कों पर कंफर्टेबल ड्राइव एक्सपीरियंस मिलता है। मगर उछाल भरे रास्तों या खराब रास्तों पर झटके महसूस होते हैं। ऐसे रास्तों पर से गुजरते वक्त केबिन के अंदर मूवमेंट महसूस होता है। यदि आप हाइराइडर को अपनी फैमिली कार बनाते हैं तो आपको खराब रास्तों पर इसे धीमा करना पड़ेगा।

Volkswagen Taigun

टाइगन में स्पोर्टी ड्राइव एक्सपीरियंस मिलता है, जिसका मतलब हुआ कि खराब सड़कों पर आपको झटके महसूस होते रहेंगे और ऐसी चीजों से बचने के लिए आपको इसे स्लो करना पड़ेगा। यदि सड़के शानदार हो तो फिर आप स्पोर्टी ड्राइविंग का आनंद उठा सकते हैं।

निष्कर्ष 

Toyota  Hyryder

सबसे पहले हाइराइडर हाइब्रिड की करें तो यदि आप अपनी फैमिली के लिए स्मूद परफॉर्मेंस वाली एसयूवी चाहते हैं जो कि अच्छा माइलेज भी दे तो ये आपके लिए एक परफैक्ट ऑप्शन है। इसमें रोजाना के इस्तेमाल के हिसाब से अच्छे खासे फीचर्स भी दिए गए हैं, मगर फिर इसमें आपको एक ऐसी पैनोरमिक सनरूफ के साथ समय बिताना पड़ेगा जिसे ठीक से नहीं लगाया गया है और आपको बूट स्पेस से भी समझौता करना पड़ेगा।

Volkswagen Taigun

फोक्सवैगन टाइगन को खरीदने के पीछे सबसे बड़ा कारण इसका इंजन माना जा सकता है जो कि काफी स्पोर्टी परफॉर्मेंस देता है। मगर दूसरी कारों के कंपेरिजन में ये कार अपने केबिन की वजह से आउटडेटेड लगती है। टाइगन को अपने मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों के बराबर आने के लिए एक बड़े फेसलिफ्ट अपडेट की दरकार है, जिसमें अभी कुछ समय बाकी है। हालांकि इस कार को ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है जो कि दूसरी कारों को नहीं मिली है। यदि सेफ्टी को आप काफी महत्व देते हैं तो टाइगन आपके लिए काफी परफेक्ट रहेगी।

Honda Elevate

होंडा एलिवेट अपने सेगमेंट की काफी प्रैक्टिकल कार है जिसमें अच्छा खासा बूट स्पेस दिया गया है और इसकी केबिन थीम और मैटेरियल क्वालिटी भी काफी अच्छी है। इसमें कुछ फीचर्स की कमी जरूर है, मगर इसमें जरूरत के सभी फीचर्स दिए गए हैं। ऐसे में कम कीमत के चलते कुछ फीचर्स से समझौता करने में कोई बुराई नहीं है। 

Kia Seltos

आखिर में किया सेल्टोस की बात की जाए तो ये अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल कार है जिसमें सबसे ज्यादा बैलेंस्ड राइड कंफर्ट मिलता है। इसमें इतने फीचर्स दिए गए हैं कि ये इस मामले में अपने से ऊपर वाले सेगमेंट की दूसरी कारों के बराबर आ खड़ी होती है। वहीं किआ सेल्टोस में आपकी फैमिली भी काफी कंफर्टेबल महसूस करेगी। हालांकि आपको बूट स्पेस उतना ज्यादा नहीं मिलेगा और अभी इसकी सेफ्टी रेटिंग भी सामने नहीं आई है। किआ सेल्टोस अपने आपको एक ऑल-राउंडर कार साबित कर चुकी है जो आपके और आपके परिवार के लिए एक परफैक्ट एसयूवी है।

यह भी देखेंः किया सेल्टोस ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience