किया सेल्टोस Vs हुंडई वेन्यू, जानिए कौनसी एसयूवी रहेगी बेहतर

प्रकाशित: सितंबर 02, 2019 03:07 pm । सोनूकिया सेल्टोस 2019-2023

  • 421 Views
  • Write a कमेंट

किया मोटर्स ने हाल ही में सेल्टोस एसयूवी के साथ भारत के कार बाजार में कदम रखा गया है। देश में यह कंपनी की पहली कार है। इसके कुछ वेरिएंट की कीमत हुंडई वेन्यू के आसपास है। ऐसे में कई ग्राहक कंफ्यूज हैं कि इन में से किस कार को चुना जाए, इन्हीं सवालों के जवाब हम जानेंगे यहां:-

बेसिक अंतर

किया सेल्टोस

हुंडई वेन्यू 

साइज: सेल्टोस एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है। साइज में यह हुंडई वेन्यू से ज्यादा बड़ी है।

साइज : यह सब-4 मीटर एसयूवी है। साइज में यह किया सेल्टोस से छोटी है।

इंजन ऑप्शन: किया सेल्टोस में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प रखा गया है। सभी इंजन को बीएस6 मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है। इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।

इंजन ऑप्शन: हुंडई वेन्यू भी दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ आती है। इसके इंजन को बीएस4 मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है। इस में केवल एक पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।

मुकाबला: इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति एस-क्रॉस, निसान किक्स, रेनो कैप्चर और डस्टर से है।

मुकाबला: इसका मुकाबला मारुति विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और महिन्द्रा एक्सयूवी300 से है।

साइज

 

किया सेल्टोस

हुंडई वेन्यू

अंतर

लंबाई

4315 मिलीमीटर

3995 मिलीमीटर

320 मिलीमीटर(सेल्टोस ज्यादा लंबी)

चौड़ाई

1800 मिलीमीटर

1770 मिलीमीटर

30 मिलीमीटर (सेल्टोस ज्यादा चौड़ी)

ऊंचाई

1620 मिलीमीटर

1605 मिलीमीटर

15 मिलीमीटर (सेल्टोस ज्यादा ऊंची)

व्हीलबेस

2610 मिलीमीटर

2500 मिलीमीटर

110 मिलीमीटर (सेल्टोस का व्हीलबेस ज्यादा बड़ा)

बूट स्पेस

433 लीटर

350 लीटर

83 लीटर (सेल्टोस का बूट स्पेस ज्यादा बड़ा)

इंजन और परफॉर्मेंस

पेट्रोल

 

किया सेल्टोस

हुंडई वेन्यू

इंजन

1.5-लीटर/1.4-लीटर टर्बो

1.2-लीटर/1.0-लीटर टर्बो

पावर

115 पीएस/140 पीएस

83 पीएस/120 पीएस

टॉर्क

144 एनएम/242 एनएम

115 एनएम/172 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, सीवीटी/6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी

5-स्पीड एमटी/6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी

माइलेज

16.8 किमी प्रति लीटर/16.1 किमी प्रति लीटर, 16.3 किमी प्रति लीटर

17.52 किमी प्रति लीटर/18.27 किमी प्रति लीटर, 18.15 किमी प्रति लीटर

नॉर्म्स

बीएस6

बीएस4

डीजल

 

किया सेल्टोस

हुंडई वेन्यू

इंजन

1.5-लीटर

1.4-लीटर

पावर

115 पीएस

90 पीएस

टॉर्क

250 एनएम

220 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी

माइलेज

21 किमी प्रति लीटर/18 किमी प्रति लीटर

23.7 किमी प्रति लीटर

नॉर्म्स

बीएस6

बीएस4

वेरिएंट कंपेरिज़न

पेट्रोल

किया सेल्टोस

हुंडई वेन्यू

--

ई : 6.50 लाख रुपये

--

एस : 7.20 लाख रुपये

--

एस टर्बो : 8.21 लाख रुपये

--

एस टर्बो डीसीटी : 9.35 लाख रुपये

--

एसएक्स टर्बो : 9.54 लाख रुपये

एचटीई : 9.69 लाख रुपये

एसएक्स ड्यूल-टोन टर्बो : 9.69 लाख रुपये

एचटीके : 9.99 लाख रुपये

--

--

एसएक्स (ओ) टर्बो : 10.60 लाख रुपये

--

एसएक्स प्लस टर्बो डीसीटी : 11.10 लाख रुपये

एचटीके प्लस : 11.19 लाख रुपये

--

एचटीएक्स : 12.79 लाख रुपये

--

जीटीके : 13.49 लाख रुपये

--

एचटीएक्स सीवीटी : 13.79 लाख रुपये

--

जीटीएक्स : 14.99 लाख रुपये

--

जीटीएक्स डीसीटी : 15.99 लाख रुपये

--

जीटीएक्स प्लस : 15.99 लाख रुपये

--

किया सेल्टोस एचटीई Vs हुंडई वेन्यू एसएक्स ड्यूल-टोन टर्बो

कॉमन फीचर: ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, ऑल पावर विंडो, की-लैस एंट्री, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीटबेल्ट प्रीटेंशनर, लोड लिमिटर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, बॉडी कलर डोर हैंडल, बॉडी कलर ओआरवीएम, बॉडी कलर बंपर, शार्क फिन एंटीना, हाइट के मुताबिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, रियर एसी वेंट, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग, ऑडियो सिस्टम (ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ) और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल

किया सेल्टोस के अतिरिक्त फीचर: सनग्लास होल्डर

हुंडई वेन्यू के अतिरिक्त फीचर: इस में रिवर्स कैमरा, प्रोजेक्टर फॉग लैंप, डे-नाइट आईआरवीएम, ऑटो हेडलैंप्स, फोलो-मी-होम हेडलैंप, इंपेक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, रियर डिफॉगर, कॉर्नरिंग लैंप, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, पोजिशन लैंप, एलईडी टेललैंप, अलॉय व्हील, लैदर सीट अपहोल्स्ट्री, पीछे की तरफ एडजस्टेबल हेडरेस्ट, 8.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), वॉइस रिकग्निशन, दो ट्विटर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ड्राइवर विंडो ऑटो अप-डाउन फंक्शन के साथ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम, ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर, कूल्ड ग्लॉव बॉक्स, क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट आर्मरेस्ट (स्टोरेज के साथ), यूएसबी चार्जर, रियर पार्सल ट्रे और बाहरी शीशों पर टर्न इंडिकेटेर जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। 

निष्कर्ष: दोनों कारों की कीमत तो एक समान है, लेकिन फीचर लिस्ट के मामले में हुंडई वेन्यू आगे है। अगर आप कार की साइज को अहमियत नहीं देते हैं तो हुंडई वेन्यू आपके लिए बेहतर हो सकती है। इसका इंजन भी ज्यादा पावरफुल है। अगर आप बड़ी एसयूवी चाहते हैं तो सेल्टोस को चुन सकते हैं। इस में सभी बेसिक फीचर दिए गए हैं। 

डीजल

किया सेल्टोस

हुंडई वेन्यू

--

ई : 7.75 लाख रुपये

--

एस : 8.45 लाख रुपये

--

एसएक्स : 9.78 लाख रुपये

एचटीई : 9.99 लाख रुपये

एसएक्स ड्यूल-टोन : 9.93 लाख रुपये

एचटीके : 11.19 लाख रुपये

एसएक्स (ओ) : 10.84 लाख रुपये

एचटीके प्लस : 12.19 लाख रुपये

--

एचटीके प्लस एटी : 13.19 लाख रुपये

--

एचटीएक्स : 13.79 लाख रुपये

--

एचटीएक्स प्लस : 14.99 लाख रुपये

--

एचटीएक्स प्लस एटी : 15.99 लाख रुपये

--

किया सेल्टोस एचटीई Vs हुंडई वेन्यू एसएक्स ड्यूल-टोन

कॉमन फीचर: ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, ऑल पावर विंडो, की-लैस एंट्री, सीटबेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीटबेल्ट प्रीटेंशन और लोड लिमिटर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, बॉडी कलर डोर हैंडल, बॉडी कलर ओआरवीएम, बॉडी कलर बंपर, शार्क फिन एंटीना, हाइट के मुताबिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, 4-स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, रियर एसी वेंट, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टयरिंग व्हील, ऑडियो सिस्टम (ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ)

किया सेल्टोस के अतिरिक्त फीचर: रियर डिस्क ब्रेक और सनग्लास होल्डर

हुंडई वेन्यू के अतिरिक्त फीचर: इस में रिवर्स कैमरा, प्रोजेक्टर फॉग लैंप, डे-नाइट आईआरवीएम, ऑटो हेडलैंप्स, फोलो-मी-होम हेडलैंप, इंपेक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, रियर डिफॉगर, कॉर्नरिंग लैंप, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, पोजिशन लैंप, एलईडी टेललैंप, अलॉय व्हील, लैदर सीट अपहोल्स्ट्री, एडजस्ट होने वाला रियर हेडरेस्ट, 8.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), वॉइस रिकग्निशन, दो ट्विटर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो अप-डाउन ड्राइवर विंडो, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम, ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर, कूल्ड ग्लॉव बॉक्स, क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट आर्मरेस्ट (स्टोरेज के साथ), यूएसबी चार्जर, रियर पार्सल ट्रे और बाहरी शीशों पर टर्न इंडिकेटर जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। 

निष्कर्ष: अगर आप फीचर लोडेड कार लेना चाहते हैं और साइज को ज्यादा अहमियत नहीं देते हैं तो हुंडई वेन्यू आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। अगर कार का साइज आपके लिए ज्यादा अहमियत रखता है तो किया सेल्टोस सही रहेगी। यह हुंडई वेन्यू से 6,000 रुपये महंगी है। इस में वे सभी फीचर दिए गए हैं जिनकी आमतौर पर जरूरत रहती है। 

किया सेल्टोस एचटीके Vs हुंडई वेन्यू एसएक्स (ओ)

कॉमन फीचर (ऊपर वाले वेरिएंट के अलावा): प्रोजेक्टर फॉग लैंप, ऑटो अप-डाउन ड्राइवर विंडो, बाहरी शीशों पर टर्न इंडिकेटर, इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाले ओआरवीएम, 8.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), रिवर्स कैमरा, ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर, दो स्पीकर और यूएसबी चार्जर

किया सेल्टोस के अतिरिक्त फीचर: रियर डिस्क ब्रेक और सनग्लास होल्डर

हुंडई वेन्यू के अतिरिक्त फीचर: इस में डे-नाइट आईआरवीएम, ऑटो हेडलैंप, फोलो-मी-होम हेडलैंप्स, इंपेक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, दो साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल, रियर डिफॉगर, कॉर्नरिंग लैंप, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, पोजिशन लैंप, एलईडी टेललैंप, अलॉय व्हील, लैदर सीट अपहोल्स्ट्री, एडजस्टेबल रियर हैडरेस्ट, वॉइस रिकग्निशन, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम, कूल्ड ग्लॉव बॉक्स, क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट आर्मरेस्ट (स्टोरेज के साथ), रियर वाइपर और वाशर, रियर पार्सल ट्रे, स्मार्ट-की, बर्गलर अलार्म, 60ः40 अनुपात में बंटी पीछे वाली सीटें, एचडी इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, हुंडई ब्लू लिंक (कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी), पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, एयर प्यूरिफायर, वायरलैस फोन चार्जर, स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट, वायरलैस फोन चार्जर, स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट और रियर आर्मरेस्ट (कप होल्डर के साथ) जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। 

निष्कर्ष: यहां किया सेल्टोस ज्यादा महंगी है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की इस कार में आपको कई सारे फीचर मिलेंगे, लेकिन हुंडई वेन्यू में इससे भी ज्यादा फीचर दिए गए हैं। अगर आप साइज को अहमियत नहीं देते हैं तो यहां हम एक बार फिर हुंडई वेन्यू लेने की सलाह देंगे। अगर कार का साइज आपके लिए काफी मायने रखता है तो किया सेल्टोस लेना आपके लिए सही रहेगा।

यह भी पढें : किया सेल्टोस Vs हुंडई क्रेटा : जानिए कौनसी एसयूवी रहेगी बेहतर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

4 कमेंट्स
1
T
tulasi c
Sep 23, 2019, 5:25:28 PM

Its good and helpful

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    K
    kirthi prasad
    Sep 7, 2019, 11:54:03 PM

    Its helpfull

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      S
      sandipan bhattacharya
      Sep 2, 2019, 11:51:24 PM

      You can compare seltos with creta not with venue.

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        Read Full News

        explore similar कारें

        ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience