• English
  • Login / Register

किया सेल्टोस के इंटीरियर और वेरिएंट लिस्ट से उठा पर्दा, 22 अगस्त को होगी लॉन्च

प्रकाशित: जुलाई 04, 2019 07:56 pm । भानुकिया सेल्टोस 2019-2023

  • 647 Views
  • Write a कमेंट

किया मोटर्स ने सेल्टोस एसयूवी के इंटीरियर और वेरिएंट लिस्ट से पर्दा उठाया है। भारत में यह कंपनी कंपनी की पहली कार होगी, इसे 22 अगस्त 2019 को लॉन्च किया जाएगा।

सेल्टोस एसयूवी दो वेरिएंट एचटी लाइन और जीटी लाइन में आएगी। किया सेल्टोस के दोनों वेरिएंट में से जीटी लाइन का लुक ज्यादा स्पोर्टी होगा। इस वेरिएंट को पहले ऑल ब्लैक​ कलर इंटीरियर थीम के साथ  देखा गया था। मगर, अब इसके प्रॉडक्शन मॉडल में एचटी लाइन वेरिएंट की तरह ड्यूल-टोन ब्लैक और ऑफ व्हाइट कलर का इंटीरियर नज़र आया है। जीटी लाइन और एचटी लाइन में क्रीम कलर की अपहोल्स्ट्री दी गई है। इन्हें एक दूसरे से अलग रखने के लिए कंपनी ने जीटी लाइन वेरिएंट में रेड कलर स्टिचिंग के साथ ड्यूल-टोन थीम अपहोल्स्ट्री और सीट बैक पर जीटी बैजिंग दी है। 

तस्वीरों पर गौर करें तो किया सेल्टोस का डैशबोर्ड काफी आकर्षक लग रहा है। इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें बीएमडब्ल्यू की मॉर्डन कारों जैसे सेंट्रल एसी वेंट भी दिए गए हैं। वहीं क्लाइमेट कंट्रोल के लिए बटन को नीचे पोजिशन किया गया है। कार के अंदर वाले डोर हैंडल के चारों ओर ग्लॉसी-ब्लैक एलिमेंट्स के साथ कॉर्नर एसी वेंट पर सिल्वर इंसर्ट दिए गए हैं। 

सेल्टोस के दोनों वेरिएंट में फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। हालांकि, जीटी लाइन वेरिएंट के स्टीयरिंग व्हील पर रेड कलर की स्टिचिंग की गई है। दोनों वेरिएंट में फ्रंट सेंट्रल आर्मरेस्ट और रियर एसी वेंट का फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा रियर सीट पर बीच में बैठने वाले पैसेंजर ​को हैडरेस्ट और फोल्ड आउट आर्मरेस्ट का कंफर्ट फीचर भी मिलेगा। यहां मिडिल सीट पर थ्री पॉइन्ट सीटबेल्ट के बजाए लैप बेल्ट दी गई है। 

एचटी लाइन वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। जबकि, जीटी लाइन वेरिएंट केवल ​6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में उपलब्ध होगा। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में रोटरी डायल का फीचर दिया गया है। इससे ड्राइवर को अलग-अलग ड्राइविंग मोड पर कार चलाने का विकल्प मिलेगा। किया सेल्टोस में 1.5 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन का विकल्प मिलेगा। इसका जीटी लाइन वेरिएंट 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगा। इस वेरिएंट में डीज़ल इंजन दिए जाने की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। 

फीचर की बात करें तो सेल्टोस में 8-स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम,बिल्ट इन एयर प्योरिफायर के साथ मॉनिटरिंग डिस्प्ले, हैड-अप डिस्प्ले, हुंडई वेन्यू की तरह बिल्ट इन ई-सिम से लैस यूवीओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 7 इंच की कलरफुल एमआईडी, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर ​सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। 

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 10 लाख से 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। किया मोटर्स, सेल्टोस एसयूवी को 8 सिंगल टोन और 5 ड्यूल टोन कलर विकल्प में पेश करेगी।  कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में किया सेल्टोस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, रेनो कैप्चर एवं डस्टर और निसान किक्स से होगा। वहीं, कीमत के मोर्चे पर यह टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर के शुरूआती वेरिएंट को भी टक्कर दे सकती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience