आठ सिंगल टोन और पांच ड्यूल टोन कलर विकल्पों में उपलब्ध होगी किया सेल्टोस
प्रकाशित: जून 24, 2019 06:23 pm । nikhil । किया सेल्टोस 2019-2023
- 895 Views
- Write a कमेंट
किया मोटर्स सेल्टोस एसयूवी से पर्दा उठा चुकी है। यह किया की भारत में पहली कार होगी। किया सेल्टोस एक फीचर्स लोडेड कार है। यह बेहतरीन डिज़ाइन और मल्टीप्ल ट्रांसमिशन विकल्पों में आएगी। इसे सितम्बर 2019 में लॉन्च किया जाएगा। कार की लॉन्च में अभी कुछ महीने शेष है, लेकिन लॉन्च से पहले ही कंपनी ने सेल्टोस के कलर विकल्पों की सूची को साझा कर दिया है, जो इस प्रकार है:-
-
इंटेंस रेड
-
पंची ऑरेंज
-
क्लियर व्हाइट
-
इंटेलीजेंसी ब्लू
-
ग्लेशियर व्हाइट पर्ल
-
स्टील सिल्वर
-
ग्रेविटी ग्रे
-
ऑरोरा ब्लैक पर्ल
सेल्टोस कुल 8 सिंगलटोन कलर और 5 ड्यूल-टोन कलर विकल्पों में आएगी। हालांकि, कंपनी ने अब तक ड्यूल टोन कलर विकल्पों की सूची साझा नहीं की है। लेकिन, सेल्टोस के शोकेस के दौरान इन ड्यूल टोन कलर्स वाले मॉडल्स को पेश किया गया था।
बात की जाए इंटीरियर की तो, सेल्टोस के ड्यूल टोन वर्ज़न में स्टीयरिंग व्हील, गियर लीवर और सीटों पर कंट्रास्ट स्टिचिंग दी जा सकती है। सेल्टोस के इंटीरियर की खासियतों में से एक इसकी साउंड मूड लाइटिंग और 8-स्पीकर वाला बोस का ऑडियो सिस्टम है। इसमें 8 लाइट शेड्स और 6 थीमों वाली एलईडी मूड लाइटिंग मिलेगी, जिन्हें 3डी पैटर्न वाले डोर स्पीकर्स पर माउंट किया गया है। यह साउंड मूड लाइटिंग, म्यूजिक के साथ सिंक होती है।
सेल्टोस के मुकाबले वाली हुंडई क्रेटा, निसान किक्स, मारुति एस-क्रॉस और रेनो कैप्चर में भी ड्यूल टोन स्कीम का विकल्प मिलता है। लेकिन, साउंड मूड लाइटिंग सिस्टम सेल्टोस को अपने सेगमेंट में अलग बनाता है।
साथ ही पढ़ें: