किया सेल्टोस की फीचर लिस्ट हुई अपडेट, अब अफोर्डेबल वेरिएंट में भी मिलेगा सनरूफ
संशोधित: मई 28, 2020 05:27 pm | सोनू
- Write a कमेंट
- किया मोटर्स ने सेल्टोस एसयूवी की फीचर लिस्ट अपडेट की है।
- इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट से रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर दिया गया है।
- सनरूफ फीचर अब इसके पहले से अफोर्डेबल वेरिएंट में भी मिलने लगा है।
- फीचर अपडेट के बाद भी कंपनी ने इसकी प्राइस नहीं बढ़ाई है।
- किया सेल्टोस की प्राइस 9.89 लाख से 17.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
किया मोटर्स (Kia Motors) ने सेल्टोस एसयूवी (Seltos SUV) को भारत में अगस्त 2019 में लॉन्च किया था। यह कार शुरूआत से ही अच्छे-खासे फीचर्स से लैस है और कंपनी के लिए हिट प्रोडक्ट साबित हुई है। अब कंपनी ने इसकी फीचर लिस्ट को अपडेट किया है और इसके लाअर वेरिएंट में कुछ नए फीचर शामिल किए हैं।
किया सेल्टोस दो वेरिएंट लाइनअप एचटी लाइन और जीटी लाइन में उपलब्ध है। एचटी लाइन में पांच सब वेरिएंट एचटीई, एचटीके, एचटीके+, एचटीएक्स और एचटीएक्स+ आते हैं, जिनमें 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। जीटी लाइन में जीटीके, जीटीएक्स और जीटीएक्स+ सब वेरिएंट आते हैं। पहले जीटी लाइन में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ही मिलता था, लेकिन बाद में इसके टॉप मॉडल जीटीएक्स+ में भी डीजल इंजन का ऑप्शन शामिल कर दिया गया था।
अपडेट किया सेल्टोस की बात करें तो अब कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट में फ्रंट और रियर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट स्टैंडर्ड कर दिया है। वहीं एचटीके+ वेरिएंट से अब इस कार में रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर भी मिलने लगेगा। इसके अलावा एचटीके+ वेरिएंट में लैदरेट गियर नोब, ग्लोसी ब्लैक डैशबोर्ड और ड्यूल मफ्लर डिजाइन भी दी गई है।
किया मोटर्स अब सेल्टोस एसयूवी के एचटीएक्स वेरिएंट से क्लाइमेट कंट्रोल पेनल और ग्रेब हेंडल पर मेटल गार्निश दे रही है। सबसे बड़ा बदलाव आपको कार की छत पर नजर आएगा। अब इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर पहले से अफोर्डेबल वेरिएंट में मिलने लगा है। अब इसके एचटीएक्स और जीटीएक्स वेरिएंट वेरिएंट से एलईडी रूम लैंप और इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर दिया जा रहा है। पहले यह फीचर एचटीएक्स+ और जीटीएक्स+ वेरिएंट में मिलते थे।
यहां देखिए किया सेल्टोस की प्राइसः-
वेरिएंट |
कीमत |
वेरिएंट |
कीमत |
सेल्टोस एचटीएक्स 1.5-लीटर पेट्रोल |
13.09 लाख रुपये (एमटी)/ 14.09 लाख रुपये (सीवीटी) |
एचटीएक्स+ में 1.5-लीटर पेट्रोल नहीं मिलता है। |
- |
सेल्टोस एचटीएक्स 1.5-लीटर डीजल |
14.14 लाख रुपये (एमटी)/ 15.34 लाख रुपये (एटी) |
सेल्टोस एचटीएक्स+ 1.5-लीटर डीजल |
15.34 लाख रुपये (एमटी)/ 16.34 लाख रुपये (एटी) |
सेल्टोस जीटीएक्स 1.4 टर्बो-पेट्रोल |
15.29 लाख रुपये (एमटी)/ 16.29 लाख रुपये (डीसीटी) |
सेल्टोस जीटीएक्स+ 1.4 टर्बो-पेट्रोल |
16.29 लाख रुपये (एमटी)/ 17.29 लाख रुपये (डीसीटी) |
सबसे खास बात ये है कि कंपनी ने 2020 किया सेल्टोस की फीचर लिस्ट अपडेट करने के बाद भी इसकी प्राइस में इजाफा नहीं किया है। यह 5-सीटर एसयूवी कार पहले की तरह 9.89 लाख से 17.34 लाख रुपये की प्राइस रेंज में उपलब्ध है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और निसान किक्स से है। वहीं कीमत के मोर्चे इस कार का कंपेरिजन टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर से भी है। जल्द ही इसके मुकाबले में फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा विजन-इन की भी एंट्री होने वाली है।
यह भी पढ़ें : किया सेल्टोस का कौनसा वेरिएंट लेना होगा वैल्यू-फॉर-मनी, जानें यहां