• English
  • Login / Register

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट बिना कवर के आई नजर, इन नए अपडेट्स के साथ इसी साल होगी लॉन्च

प्रकाशित: जून 19, 2023 06:34 pm । भानुकिया सेल्टोस

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

Kia Seltos 2023

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को पहली बार बिना किसी कवर के टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। 2019 में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी  कार को लॉन्च किया गया था जिसके बाद पहली बार इसे बड़ा अपडेट दिया जा रहा है। जुलाई में नई किआ सेल्टोस को लॉन्च किया जा सकता है। इसके फेसलिफ्ट वर्जन में नजर आए टॉप-5 अपडेट्स पर डालिए एक नजर:

नया फ्रंट प्रोफाइल

Kia Seltos 2023

नई किया सेल्टोस का फ्रंट प्रोफाइल काफी अपडेटेड नजर आ रहा है जिसमें एक बड़े साइज की ग्रिल दी गई है। यहां नई एलईडी हेडलाइट्स और स्लीक शेप के डेटाइम रनिंग लैंप्स भी दिए गए हैं और ये डीआरएल ग्रिल में लगाए गए हैं। इसके बंपर को भी नया डिजाइन दिया गया है जो काफी दमदार नजर आ रहा है। इसमें पहले की तरह आईसक्यूब शेप के फॉगलैंप्स दिए गए हैं और इन्हें इसबार बंपर पर रखा गया है। 

साइड प्रोफाइल में नहीं हुआ कोई बदलाव

Kia Seltos 2023

अपडेटेड डोर क्लैडिंग को छोड़कर नई सेल्टोस के साइड प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें एक्स लाइन वेरिएंट्स जैसे अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। स्पॉट किया गया मॉडल इसका टॉप वेरिएंट लग रहा है जिसमें क्रोम डोर हैंडल्स नजर आ रहे हैं। 

काफी स्टाइलिश है इसका बैक पोर्शन

कंपनी ने फ्रंट से ज्यादा इसके बैक पोर्शन को अपडेट दिए हैं। ज्यादा दमदार लुक के लिए कंपनी ने इसके बूट के शेप को बदला है। इसमें स्ट्रिप से कनेक्ट होते एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। इसके रियर बंपर के डिजाइन को भी बदला गया है जहां पर अब रिवर्स लाइट लगाई गई है। मौजूदा वर्जन के मुकाबले नई किया सेल्टोस एसयूवी के ड्युअल फॉक्स एग्जॉस्ट ज्यादा आकर्षक नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर इसका ओवरऑल लुक ज्यादा स्पोर्टी हो गया है। 

क्या इस बार मिलेगा एडवांस्ड ड्राइविंग ​असिस्टेंस का फीचर?

ये बात हमें पहले से ही मालूम है कि नई सेल्टोस कार में रडार बेस्ड एडीएएस टेक्नोलॉजी दी जाएगी जो लेटेस्ट स्पाय शॉट्स से भी कंफर्म हो रही है। ये एक प्रोडक्शन रेडी व्हीकल ही लग रहा है जिसके फ्रंट बंपर पर रेक्टेंगुलर शेप का रडार नजर आ रहा है। एमजी एस्टर के बाद ये दूसरी ऐसी कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी जिसमें ये सेफ्टी फीचर मिलेगा। इसमें एडीएएस के तहत ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

इंटीरियर में ये अपडेट्स आएंगे नजर

Kia Seltos Gets A Facelift On Its Home Ground With A New Tiger Nose Grille

इन स्पाय शॉट्स में 2023 किया सेल्टोस की झलक भी देखने को मिली है। इंटरनेशनल मॉडल के समान नए लेआउट के साथ इसका इंटीरियर डिजाइन भी काफी फ्रैश नजर आएगा। बता दें कि सेल्टोस के इंटरनेशनल मॉडल में नई ड्युअल लेयर, नए स्विच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के लिए 10.25 इंच की डिस्प्ले और नए स्विच के साथ ऑल ब्लैक थीम नजर आएगी। 

यह भी पढ़ें: किया सोनेट, सेल्टोस, कैरेंस और कार्निवल अब आर्मी, नेवी और एयरफोर्स कैंटीन में रहेगी उपलब्ध

पहले की तरह अपडेटेड किया सेल्टोस में 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस मिलेंगे। इसके अलावा इसमें अब बंद किए जा चुके 1.4 लीटर टर्बो इंजन के बजाए 160 पीएस की पावर देने वाला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया जाएगा। पहले की तरह इस कार में सभी तरह के इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें: किया सोनेट फेसलिफ्ट के स्पाय शॉट्स आए सामने, 2024 तक होगी लॉन्च

हमारा मानना है कि नई किआ सेल्टोस कार की कीमत 10.5 लाख रुपये (एक्सशोरूम) से शुरू हो सकती है। पहले की तरह इसका मुकाबला एमजी एस्टर, हुंडई क्रेटा, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों से होगा। 

इमेज सोर्स

was this article helpful ?

किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience