• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    किया ऑप्टिमा प्लग-इन हाइब्रिड से उठा पर्दा

    प्रकाशित: फरवरी 12, 2018 01:03 pm । दिनेश

    23 Views
    • Write a कमेंट

    किया मोटर्स ने ऑप्टिमा प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल (पीएचईवी) से पर्दा उठाया है। इसे पहली बार चिंकागो ऑटो शो-2017 में दुनिया के सामने पेश किया गया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसे भारत में लॉन्च कर सकती है। इसका मुकाबला टोयोटा प्रियस और फॉक्सवेगन पसात जीटीई से होगा।

    ऑप्टिमा पीएचईवी में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करता है। मनोरंजन के लिए इस में 630 वॉट का 10-स्पीकर्स वाला हारमन कार्डन साउंड सिस्टम दिया गया है। सुरक्षा के लिए इस में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (ईबीडी), ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन (बीएसडी), एडवांस स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल (एएससीसी), लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम (एलडीडब्ल्यूएस) और फ्रंट कोलिशन वार्निंग सिस्टम दिया गया है।

    पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन, एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दिया गया है। पेट्रोल इंजन की पावर 154 पीएस और टॉर्क 189 एनएम है, वहीं दोनों की संयुक्त पावर 202 पीएस और टॉर्क 374 एनएम है। इलेक्ट्रिक रेंज में यह 53 किमी का सफर तय कर सकती है।

    यह भी पढें : हुंडई लाई ग्रैंड आई-10 का ड्यूल-टोन एडिशन

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है