किया मोटर्स ने इलेक्ट्रिक निरो एसयूवी के कॉन्सेप्ट से उठाया पर्दा
प्रकाशित: जनवरी 10, 2018 04:39 pm । raunak
- 13 Views
- Write a कमेंट
हुंडई के स्वामित्व वाली किया मोटर्स ने लॉस वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो-2018 में इलेक्ट्रिक एसयूवी निरो के कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है। इसके साथ ही कंपनी ने ये घोषणा की है कि वह साल 2025 तक 16 इलेक्ट्रिक कारें बाजार में उतारेगी।
इलेक्ट्रिक निरो के कॉन्सेप्ट को अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध निरो के प्लग-इन-हाइब्रिड मॉडल पर तैयार किया गया है। किया निरो इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट में 150 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, इसे 64 किलोवॉट की लिथियम-पॉलिमर बैटरी से पावर मिलती है। इसकी पावर 204 पीएस है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह 383 किमी का सफर तय करेगी। इस मामले में यह टेस्ला की मॉडल 3 और शेवरले बोल्ट को टक्कर देगी। किया मोटर्स के पुराने व्हीकल से इसका मुकाबला करे तो यहां कंपनी ने काफी अच्छा सुधार किया गया है। किया मोटर्स के पुराने इलेक्ट्रिक व्हीकल सोउल की रेंज 212 किमी थी।
भारतीय कार बाजार की बात करें तो यहां किया मोटर्स जल्द ही दस्तक देने वाली है। भारतीय ग्राहकों का रूझान धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक कारों की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में किया मोटर्स, इलेक्ट्रिक निरो एसयूवी को भारत में भी उतार सकती है।
यह भी पढें : जानिये भारत में कब दस्तक देगी किया मोटर्स और कहां लगेगा प्लांट