Login or Register for best CarDekho experience
Login

अपडेट किया सेल्टोस नए लोगो के साथ हुई लॉन्च, अतिरिक्त फीचर्स और नया ट्रांसमिशन भी हुआ शामिल

प्रकाशित: मई 03, 2021 10:51 am । सोनूकिया सेल्टोस 2019-2023

  • अपडेट सेल्टोस में पडल शिफ्टर्स और पांच न्यू वॉइस कमांड कंट्रोल फीचर दिए गए हैं।
  • इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ अब 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी शामिल हो गया है।
  • पहले की तरह यह 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में मिलेगी।
  • किया मोटर्स ने इसके एचटीएक्स एनिवर्सरी एडिशन, जीटीएक्स और डीजल एचटीएक्स प्लस एटी वेरिएंट को बंद कर दिया है।
  • 2021 किया सेल्टोस की प्राइस 9.95 लाख से 17.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

किया मोटर्स ने अपडेट सेल्टोस को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी प्राइस 9.95 लाख रुपये से शुरू होती है जो 17.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। अपडेट सेल्टोस के साथ कंपनी ने अपने नए लोगो देने की शुरुआत कर दी है। कंपनी ने इसकी वेरिएंट लिस्ट में जीएक्स (ओ) नया वेरिएंट शामिल किया है, वहीं इसके जीटीएक्स, एचटीएक्स एनिवर्सरी एडिशन और डीजल पावर एचटीएक्स प्लस एटी को वेरिएंट को अब बंद कर दिया गया है। कंपनी ने नई सेल्टोस की फीचर लिस्ट में भी कुछ अपडेट किए हैं।

यहां देखिए किस वेरिएंट में शामिल हुआ है कौनसा अतिरिक्त फीचर्स:-

वेरिएंट

अतिरिक्त फीचर्स

एचटीई

कोई बदलाव नहीं

एचटीके

वायरलेस फोन प्रोजेक्शन

एचटीके+

आईएमटी वेरिएंट्स: बैज फैब्रिक सीट, सनरूफ, ऑटो एसी और वायरलेस फोन प्रोजेक्शन, एमटी वेरिएंट्स: रिमोट इंजन स्टार्ट

एचटीएक्स

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, रिमोट इंजन स्टार्ट, ओवर द एयर (ओटीए) अपडेट, बैक्टीरिया और वायरस प्रोटेक्शन एयर प्यूरीफायर और न्यू वॉइस कमांड

एचटीएक्स+

ब्राउन लैटरेट सीट, ओवर द एयर (ओटीए) अपडेट, बैक्टीरिया और वायरस प्रोटेक्शन एयर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, रिमोट इंजन स्टार्ट और न्यू वॉइस कमांड

जीटीएक्स (ओ) [नया]

रेड स्टिचिंग के साथ बैज और लैदरेट सीट, ओवर द एयर (ओटीए) अपडेट, बैक्टीरिया और वायरस प्रोटेक्शन एयर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, रिमोट इंजन स्टार्ट और न्यू वॉइस कमांड

जीटीएक्स+

पडल शिफ्टर्स (डीसीटी वेरिएंट), ओवर द एयर (ओटीए) अपडेट, बैक्टीरिया और वायरस प्रोटेक्शन एयर प्यूरीफायर, रिमोट इंजन स्टार्ट (एमटी वेरिएंट) और न्यू वॉइस कमांड

सेल्टोस में मिडिया कंट्रोल, वैदर और टेंपरेचर के लिए पहले से ही वॉइस कमांड फीचर दिया गया था। अब कंपनी ने इसमें सनरूफ, ड्राइवर साइड पावर विंडो, विंड डारेक्शन, एयर इनटेक और डिफ्रोस्टर के लिए पांच अतिरिक्त वॉइस कमांड भी शामिल कर दिए हैं।

सेल्टोस के टॉप लाइन वेरिएंट में मिलने वाले कुछ फीचर्स को अब नीचे वाले वेरिएंट में शामिल किया गया है जिनकी लिस्ट इस प्रकार हैः-

फीचर

पुरानी सेल्टोस में उपलब्ध

2021 सेल्टोस में उपलब्ध

सनरूफ

एचटीएक्स/एचटीएक्स+/जीटीएक्स/जीटीएक्स+

एचटीके+ आईएमटी /एचटीएक्स/एचटीएक्स+/जीटीएक्स(ओ)/जीटीएक्स+

ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल

एचटीएक्स/एचटीएक्स+/जीटीएक्स/जीटीएक्स+

एचटीके+ आईएमटी /एचटीएक्स/एचटीएक्स+/जीटीएक्स(ओ)/जीटीएक्स+

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट

जीटीएक्स/जीटीएक्स+

एचटीएक्स/एचटीएक्स+/जीटीएक्स(ओ)/जीटीएक्स+

अपडेट होने के चलते सेल्टोस की प्राइस पहले से थोड़ी बढ़ गई है। यहां देखिए इसकी वेरिएंट वाइज नई प्राइस लिस्टः-

वेरिएंट

नई प्राइस

पुरानी कीमत

अंतर

1.5-लीटर पेट्रोल

एचटीई

9.89 लाख रुपये

9.95 लाख रुपये

+6,000 रुपये

एचटीके

10.59 लाख रुपये

10.74 लाख रुपये

+15,000 रुपये

एचटीके+

11.69 लाख रुपये

11.79 लाख रुपये

+10,000 रुपये

एचटीके+ आईएमटी (नया)

--

12.19 लाख रुपये

--

एचटीएक्स

13.45 लाख रुपये

13.65 लाख रुपये

+20,000 रुपये

एचटीएक्स एनिवर्सरी एडिशन

13.86 लाख रुपये

बंद

--

एचटीएक्स सीवीटी

14.45 लाख रुपये

14.65 लाख रुपये

+20,000 रुपये

एचटीएक्स सीवीटी एनिवर्सरी एडिशन

14.86 लाख रुपये

बंद

--

1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल

जीटीएक्स

15.65 लाख रुपये

बंद

--

जीटीएक्स (ओ) [नया]

--

15.35 लाख रुपये

--

जीटीएक्स+

16.49 लाख रुपये

16.65 लाख रुपये

+16,000 रुपये

जीटीएक्स+ डीसीटी

17.29 लाख रुपये

17.44 लाख रुपये

+15,000 रुपये

1.5-लीटर डीजल

एचटीई

10.35 लाख रुपये

10.45 लाख रुपये

+10,000 रुपये

एचटीके

11.69 लाख रुपये

11.79 लाख रुपये

+20,000 रुपये

एचटीके+

12.79 लाख रुपये

12.99 लाख रुपये

+20,000 रुपये

एचटीके+ एटी

13.79 लाख रुपये

13.95 लाख रुपये

+16,000 रुपये

एचटीएक्स

14.55 लाख रुपये

14.75 लाख रुपये

+20,000 रुपये

एचटीएक्स एनिवर्सरी एडिशन

14.96 लाख रुपये

बंद

--

एचटीएक्स+

15.59 लाख रुपये

15.79 लाख रुपये

+20,000 रुपये

एचटीएक्स+ एटी

16.59 लाख रुपये

बंद

--

जीटीएक्स+ एटी

17.45 लाख रुपये

17.65 लाख रुपये

+20,000 रुपये

यह भी पढ़ें : 2021 किया सोनेट हुई लॉन्च, अपडेट लोगो और अतिरिक्त फीचर के साथ मिलेंगे दो नए ऑटोमेटिक वेरिएंट

सेल्टोस के इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन की जानकारी कुछ इस प्रकार हैः-

1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

140पीएस

115पीएस

115पीएस

टॉर्क

242एनएम

144एनएम

250एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी, सीवीटी, 6-स्पीड आईएमटी (नया)

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

सेल्टोस में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ अब सेगमेंट फर्स्ट 6-स्पीड आईएमटी (क्लचलेस मैनुअल) गियरबॉक्स भी शामिल हो गया है।

किया सेल्टोस कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर और निसान किक्स से है। जल्द ही इसके कंपेरिजन में अपकमिंग फॉक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक की भी एंट्री होने वाली है।

यह भी देखें: किया सेल्टोस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 688 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on किया सेल्टोस 2019-2023

किया सेल्टोस

पेट्रोल17.7 किमी/लीटर
डीजल19.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत