किआ मोटर ने गुरुग्राम में इंस्टॉल किया भारत का पहला फास्टेस्ट 150केडब्ल्यूएच इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर
किआ मोटर ने गुरुग्राम में 150केडब्ल्यूएच कैपेसिटी वाला भारत का पहला फास्टेस्ट डीसी चार्जर इंस्टॉल किया है। कंपनी ने यह इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर गुरुग्राम में ढिंगरा डीलरशिप पर इंस्टॉल किया है।
किआ मोटर द्वारा इंस्टॉल किए गए इस 150केडब्ल्यूएच चार्जर से कार की बैटरी को 10 से 80 फीसदी चार्जर होने में करीब 42 मिनट लगते हैं। हालांकि कार को चार्ज करने की यह स्पीड कस्टमर के मॉडल के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।
किआ मोटर्स के पोर्टफोलियो में फिलहाल एक इलेक्ट्रिक कार ईवी6 मौजूद है। किआ ईवी6 में 77.4 किलोवाट आवर का बैटरी पैक लगा हुआ है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 528 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम है। इसमें दो ड्राइवट्रेन ऑप्शंस रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव दिए गए हैं। इसका सिंगल-मोटर रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट 229 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है, जबकि ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन का पावर आउटपुट 325 पीएस और 605 एनएम है।