किआ केरेंस फरवरी में होगी लॉन्च,एक दिन में ही मिल चुकी है बंपर बुकिंग
- 5 वेरिएंट्स:प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्ज़री और लग्ज़री प्लस में होगी उपलब्ध
- 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में की जाएगी पेश
- एयर प्योरिफायर,64 कलर एंबिएंट लाइटिंग और सिंगल पेन सनरूफ जैसे मिलेंगे फीचर्स
- सेल्टोस की तरह दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का मिलेगा विकल्प
- 14 लाख रुपये से लेकर 19.5 लाख रुपये तक रखी जा सकती है प्राइस
किआ केरेंस इस कोरियन कारमेकर का भारत में चौथा मॉडल होगा जिसे फरवरी 2022 में लॉन्च किया जाएगा। इस कार को 25000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड्स के जरिए बुक कराया जा सकता है। किआ ने हाल ही में जानकारी दी है कि पहले ही दिन इस कार को 7000 से ज्यादा बुकिंग के आंकड़े मिल चुके हैं।
बता दें कि नई किआ केरेंस 5 वेरिएंट्स:प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्ज़री और लग्ज़री प्लस में उपलब्ध रहेगी। इस एमपीवी को 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जाएगा।
किआ केरेंस को हुंडई अल्कजार की तर्ज पर ही तैयार किया गया है मगर अल्कजार के मुकाबले इसमें सेकंड रो सीट्स के लिए वन टच टंबल का एक स्पेशल फीचर दिया गया है जो इसके 7 सीटर वेरिएंट्स में मिलेगा।
यह भी पढ़ें: किया केरेंस का करें इंतज़ार या चुनें सेगमेंट की कोई दूसरी कार? जानिए यहां
इसके अलावा इस नई एमपीवी में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 64-कलर एंबिएंट लाइटिंग सिस्टम , वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्योरिफायर, और एक सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इसमें क्रूज कंट्रोल,डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और व्हीकल स्टेबिलिटी मेनेजमेंट (वीएसएम) जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड रखे गए हैं।
किया कारेन्स में सेल्टोस वाले 115पीएस 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल व 140पीएस 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगी। सभी इंजन के साथ इसमें 6-सपीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक और टर्बो इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें : किया केरेंस और हुंडई अल्कजार में हैं ये 7 बड़े अंतर
भारत में किया कारेन्स की प्राइस 14.5 लाख से 19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन हुंडई अल्कजार, एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी700 से होगा।
यह भी पढ़ें : किया केरेंस के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां