Login or Register for best CarDekho experience
Login

किया सेल्टोस और कार्निवल के कुछ वेरिएंट्स हुए बंद

प्रकाशित: फरवरी 18, 2022 11:14 am । सोनूकिया सेल्टोस 2019-2023

  • बंद हुए वेरिएंट्स की बुकिंग भी रोक दी गई है।
  • कंपनी ने इन वेरिएंट्स को बंद करने की कोई वजह नहीं बताई है।
  • सेल्टोस एचटीके प्लस डीजल-ऑटो में 1.5 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ट्रांसमिशन दिया गया था।
  • किया की लग्जरी एमपीवी में 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है।

हमारे सूत्रों से पता चला है कि किया मोटर ने सेल्टोस एचटीके प्लस डीजल-ऑटोमेटिक और कार्निवल के बेस मॉडल प्रीमियम 7-सीटर को बंद कर दिया है। कंपनी ने इन वेरिएंट को बंद करने की वजह नहीं बताई है, लेकिन कहा जा रहा है कि शायद कम डिमांड के चलते कंपनी ने इन वेरिएंट्स को बंद किया है। जब हमने डीलर से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि 19 फरवरी से इन वेरिएंट की बुकिंग नहीं ली जाएगी।

इससे पहले जनवरी में भी किआ मोटर ने कार्निवल के कुछ वेरिएंट बंद किए थे। इसके अलावा कंपनी ने सोनेट और सेल्टोस कार के कुछ एक्सटीरियर कलर ऑप्शन भी बंद किए थे।

किआ सेल्टोस एचटीके प्लस डीजल-ऑटोमेटिक वेरिएंट की प्राइस 14.25 लाख रुपये जबकि कार्निवल प्रीमियम 7-सीटर वेरिएंट की कीमत 25.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) थी। ये वेरिएंट बंद होने के बाद अब सेल्टोस के एचटी लाइन वेरिएंट्स में डीजल-ऑटो कॉम्बिनेशन नहीं मिलेगी। ग्राहकों को अब टॉप मॉडल जीटीएक्स प्लस में डीजल-ऑटोमेटिक कॉम्बिनेशन मिलेगा जिसकी प्राइस 17.95 लाख रुपये है जो बंद हो चुके वेरिएंट से करीब 3.7 लाख रुपये ज्यादा है। वहीं दूसरी तरफ कार्निवल एमपीवी की बात करें तो अब प्रेस्टीज 7 सीटर इसका नया बेस वेरिएंट है जिसकी कीमत 29.99 लाख रुपये है जो प्रीमियम 7-सीटर से करीब 4.5 लाख रुपये ज्यादा है।

सेल्टोस एचटीके प्लस डीजल-ऑटो वेरिएंट में 1.5 लीटर डीजल इंजन (115पीएस/250एनएम), 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स के साथ दिया गया था। एचटीके प्लस वेरिएंट में 16 इंच अलॉय व्हील, 8 इंच टचस्क्रीन सिस्टम और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर दिए गए थे।

कार्निवल कार केवल 2.2 लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है। यह इंजन 200 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें केवल 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसके बंद हो चुके प्रीमियम वेरिएंट में थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 18 इंच अलॉय व्हील, 8 इंच टचस्क्रीन और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर दिए हैं।

यह भी पढ़ें : फेसलिफ्ट किया सेल्टोस फिर टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, मिलेंगे पहले से ज्यादा फीचर्स

भारत में किया सेल्टोस की प्राइस 9.95 लाख से 18.19 लाख रुपये और कार्निवल की कीमत 29.99 लाख से 34.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेल्टोस का कंपेरिजन स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर, हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर, मारुति एस-क्रॉस और फोक्सवैगन टाइगन से है। वहीं कार्निवल को टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन के रूप में चुना जा सकता है।

यह भी देखें: किआ सेल्टोस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 831 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

किया सेल्टोस

पेट्रोल17.7 किमी/लीटर
डीजल19.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत