• English
  • Login / Register

किआ ईवी9 भारत में लॉन्च, कीमत 1.30 करोड़ रुपये

प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2024 02:56 pm । सोनूकिया ईवी9

  • 909 Views
  • Write a कमेंट

किआ ईवी9 भारत में कंपनी की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार है जिसकी सर्टिफाइड रेंज 561 किलोमीटर तक है

Kia EV9

  • यह ई-जीएमपी प्लेटफार्म पर बेस्ड है जिस पर किआ ईवी9 और हुंडई आयोनिक 5 भी बनी है।

  • एक्सटीरियर में ग्रिल पर डिजिटल लाइटिंग पेटन, और स्टार मैप एलईडी डीआरएल दी गई है। 

  • सेकंड रो सीट को 8 तरह से पावर एडजस्ट किया जा सकता है और मसाज फंक्शन भी मिलता है।

  • इसमें ड्यूल सनरूफ, फ्रंट और सेकंड रो सीट के लिए रिलेक्शन फंक्शन, और लेवल-2 एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • इसमें 99.8 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया है जिसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा है।

किआ ईवी9 इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। ईवी9 ई-जीएमपी प्लेटफार्म पर बेस्ड है, जिस पर किआ ईवी6 और हुंडई आयोनिक 5 जैसी कार तैयार की गई है। यह भारत में किआ की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार है जिसे यहां पर इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।

किआ ईवी9: डिजाइन

Kia EV9 rear

किआ ईवी9 को बॉक्सी और एसयूवी बॉडी शेप में पेश किया गया है। इसमें मॉडर्न एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं जो इसे शानदार लुक देते हैं। इसमें आगे की तरफ ग्रिल पर डिजिटल पेटर्न लाइटिंग, और एलईडी डीआरएल के साथ वर्टिकल एलाइन हेडलाइट सेटअप दिया गया है, जिसे स्टार मैप डीआरएल नाम दिया गया है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां ईवी9 में टेपर्ड रूफ लाइन दी गई है। पीछे की तरफ वर्टिकल स्टेक्ड एलईडी टेललाइट, और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ ब्लैक बंपर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 2024 किआ कार्निवल भारत में हुई लॉन्च: सिंगल वेरिएंट में रहेगी उपलब्ध, 63.90 लाख रुपये रखी गई कीमत

किआ ईवी9: केबिन और फीचर

Kia EV9 Interior

किआ ईवी 9 के केबिन में ब्लैक फिनिश फ्लोटिंग डिजाइन डैशबोर्ड दिया गया है जो देखने में काफी सिंपल नजर आता है। इसका हाइलाइट फीचर ट्रिपल इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप है, जिसमें दो 12.3-इंच स्क्रीन और एक 5.3-इंच क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले शामिल हैै। सेंट्रल स्क्रीन के नीचे डैशबोर्ड पर स्टार्ट-स्टॉप, क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेशन सिस्टम, मीडिया व अन्य सेटिंग के लिए वर्टिकल हिडन-टाइप टच-इनपुट कंट्रोल्स दिए गए हैं।

Exclusive: India-spec Kia EV9 Electric SUV Specifications Revealed Ahead Of Launch

इसके अलावा किआ ईवी9 के भारतीय मॉडल में फ्रंट और सेकंड रो के लिए इंडिविजुअल सनरूफ, डिजिटल आईआरवीएम (इनसाइड रियर व्यू मिरर), लैग सपोर्ट के साथ फ्रंट और सेकंड रो सीटों के लिए रिलेक्शन फीचर, और 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं। ईवी9 की सेकंड रो में कैप्टन सीट दी गई है जिन्हें 8 तरह से पावर एडजस्ट किया जा सकता है और इनमें मसाज फंक्शन भी मिलता है।

किया ईवी9 इलेक्ट्रिक कार में पैसेंजर सुरक्षा के लिए कई एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और लेन कीप असिस्ट जैसे फंक्शन मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को यूरो एनकैप और एशियन एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।

किआ ईवी9: बैटरी पैक, मोटर और रेंज

भारत में किआ ईवी9 को 99.8 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

बैटरी पैक

99.8 केडब्ल्यूएच

सर्टिफाइड रेंज

561 किलोमीटर तक

इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

2

पावर

384 पीएस

टॉर्क

700 एनएम

एसेलरेशन (0-100 किलोमीटर प्रति घंटे)

5.3 सेकंड

ड्राइव टाइप

ऑल व्हील ड्राइव

किआ की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार 350 किलोवॉट तक की डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में महज 24 मिनट लगते हैं। ईवी9 में वी2एल (व्हीकल-टू-लोड) फंक्शन भी मिलता है, जिससे आप कार की बैटरी से एक्सटर्नल डिवाइस को पावर सप्लाई कर सकते हैं।

कंपेरिजन

भारत में किआ ईवी9 को बीएमडब्ल्यू आईएक्स और मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई एसयूवी से सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर चुना जा सकता है।

यह भी देखें: किआ ईवी9 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया ईवी9 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
K
kharghar
Oct 3, 2024, 6:27:27 PM

Range could definitely be better because curvv of 25 lakhs also offers better range!!

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on किया ईवी9

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience