• English
  • Login / Register

किआ कैरेंस एमपीवी की प्राइस में हुआ इजाफा, 27,000 रुपये तक बढ़ी कीमत

प्रकाशित: जुलाई 04, 2024 05:59 pm । भानुकिया केरेंस

  • 483 Views
  • Write a कमेंट

Kia Carens prices hiked

  • इसके मिड वेरिएंट लग्जरी डीजल की कीमत में सबसे कम 8,000 रुपये की हुई है बढ़ोतरी
  • बेस वेरिएंट एचटीई पेट्रोल समेत कुछ वेरिएंट्स की कीमत में नहीं की गई है कोई बढ़ोतरी
  • अब 10.52 लाख रुपये से लेकर 19.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम ​दिल्ली) के बीच हो गई है अब किआ कैरें​स ​की कीमत 

अपने साइज,कई तरह के पावरट्रेन ऑप्शंस और फीचर्स के रहते किआ कैरेंस भारत की सबसे पॉपुलर एमपीवी कार के तौर पर जानी जाती है। बेस वेरिएंट को छोड़कर किआ ने अपनी इस अफोर्डेबल एमपीवी की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। किआ कैरेंस की वेरिएंट अनुसार अपडेेटेड प्राइस लिस्ट इस प्रकार से है:

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड  पेट्रोल

प्रीमियम

10.52 लाख रुपये

10.52 लाख रुपये

कोई फर्क नहीं

प्रीमियम (ओ)

10.92 लाख रुपये

11.06 लाख रुपये

+14,000 रु

प्रेस्टीज

11.97 लाख रुपये

12.12 लाख रुपये

+15,000 रु

प्रेस्टीज (ओ)

12.12 लाख रुपये

12.27 लाख रुपये

+15,000 रु

प्रेस्टीज (ओ) 6-सीटर

12.12 लाख रुपये

12.27 लाख रुपये

+15,000 रु

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

प्रीमियम आईएमटी

12 लाख रुपये

12 लाख रुपये

कोई फर्क नहीं

प्रीमियम (ओ) आईएमटी

12.42 लाख रुपये

12.56 लाख रुपये

+14,000 रु

प्रेस्टीज आईएमटी

13.62 लाख रुपये

13.62 लाख रुपये

कोई फर्क नहीं

प्रेस्टीज प्लस आईएमटी

14.92 लाख रुपये

15.10 लाख रुपये

+18,000 रु

लक्जरी आईएमटी

16.72 लाख रुपये

16.72 लाख रुपये

कोई फर्क नहीं

लक्ज़री प्लस आईएमटी

17.82 लाख रुपये

17.82 लाख रुपये

कोई फर्क नहीं

लक्ज़री प्लस 6-सीटर आईएमटी

17.77 लाख रुपये

17.77 लाख रुपये

कोई फर्क नहीं

प्रेस्टीज प्लस डीसीटी

15.85 लाख रुपये

15.85 लाख रुपये

कोई फर्क नहीं

प्रेस्टीज प्लस (ओ) डीसीटी

16.12 लाख रुपये

16.31 लाख रुपये

+19,000 रुपये

लक्जरी प्लस डीसीटी

18.72 लाख रुपये

18.94 लाख रुपये

+22,000 रु

लक्ज़री प्लस 6-सीटर

18.67 लाख रुपये

18.67 लाख रुपये

कोई फर्क नहीं

एक्स-लाइन डीसीटी

19.22 लाख रुपये

19.44 लाख रुपये

+22,000 रु

एक्स-लाइन 6-सीटर डीसीटी

19.22 लाख रुपये

19.44 लाख रुपये

+22,000 रु

1.5-लीटर डीजल

प्रीमियम

12.67 लाख रुपये

12.67 लाख रुपये

कोई फर्क नहीं

प्रीमियम (ओ)

12.92 लाख रुपये

13.06 लाख रुपये

+14,000 रु

प्रेस्टीज

14.02 लाख रुपये

14.15 लाख रुपये

+13,000 रु

प्रेस्टीज प्लस

15.47 लाख रुपये

15.60 लाख रुपये

+13,000 रु

लक्ज़री

17.17 लाख रुपये

17.25 लाख रुपये

+8,000 रुपये

लक्ज़री प्लस

18.17 लाख रुपये

18.35 लाख रुपये

+18,000 रु

लक्ज़री प्लस 6-सीटर

18.17 लाख रुपये

18.17 लाख रुपये

कोई फर्क नहीं

प्रीमियम आईएमटी

12.65 लाख रुपये

12.65 लाख रुपये

कोई फर्क नहीं

प्रेस्टीज आईएमटी

13.95 लाख रुपये

13.95 लाख रुपये

कोई फर्क नहीं

प्रेस्टीज प्लस आईएमटी

15.45 लाख रुपये

15.45 लाख रुपये

कोई फर्क नहीं

लक्जरी आईएमटी

17.27 लाख रुपये

17.27 लाख रुपये

कोई फर्क नहीं

लक्ज़री प्लस आईएमटी

18.37 लाख रुपये

18.37 लाख रुपये

कोई फर्क नहीं

लक्ज़री प्लस 6-सीटर आईएमटी

18.37 लाख रुपये

18.37 लाख रुपये

कोई फर्क नहीं

प्रेस्टीज प्लस (ओ) एटी

16.57 लाख रुपये

16.81 लाख रुपये

+24,000 रु

लक्ज़री (ओ) एटी

17.85 लाख रुपये

17.85 लाख रुपये

कोई फर्क नहीं

लक्ज़री प्लस एटी

19.12 लाख रुपये

19.29 लाख रुपये

+17,000 रु

लक्ज़री प्लस 6-सीटर एटी

19.22 लाख रुपये

19.22 लाख रुपये

कोई फर्क नहीं

एक्स-लाइन 6-सीटर एटी

19.67 लाख रुपये

19.94 लाख रुपये

+27,000 रु

  • किआ कैरेंस के टॉप वेरिंएट एक्सलाइन 6 सीटर डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 27,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है। 
  • बेस पेट्रोल वेरिएंट समेत इस कार के कुछ वेरिएंट्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 
  • अब किआ कैरेंस एमपीवी कार की कीमत 10.52 लाख रुपये से लेकर 19.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम ​दिल्ली) के बीच हो गई है। 

यह भी पढ़ें:किआ सेल्टोस की प्राइस में हुआ इजाफा, 19,000 रुपये तक बढ़ी कीमत

पावरट्रेन ऑप्शंस

किआ कैरेंस कार में तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

Kia Carens engine

स्पेसिफिकेशन

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

115 पीएस

160 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

144 एनएम

253 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड आईएमटी*, 7-स्पीड डीसीटी^

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी*, 6-स्पीड एटी

*इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (बिना क्लच पेडल के मैनुअल)

^डीसीटी- ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

यह भी पढ़ें:किआ सोनेट की प्राइस में हुआ इजाफा, 27,000 रुपये तक बढ़ी कीमत

मुकाबला

एमपीवी सेगमेंट में किआ कैरेंस का मुकाबला मारुति अर्टिगा, टोयोटा रुमियन, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और मारुति एक्सएल6 से है। इसके अलावा इसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और मारुति इनविक्टो से अफोर्डेबल विकल्प के रूप में भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः किया कैरेंस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience