Login or Register for best CarDekho experience
Login

किया केरेंस को महज दो महीने में मिली 50,000 से ज्यादा बुकिंग

प्रकाशित: मार्च 11, 2022 12:14 pm । स्तुतिकिया केरेंस

  • इस एमपीवी कार की बुकिंग 14 जनवरी को शुरू हुई थी और इसे भारत में 15 फरवरी को लॉन्च किया गया था।
  • किया मोटर का कहना है कि इस गाड़ी की 42 परसेंट बुकिंग टायर 3 सिटी से है।
  • इसके टॉप वेरिएंट लग्जरी और लग्जरी प्लस की बुकिंग में 43 परसेंट की हिस्सेदारी है।
  • 30 प्रतिशत बुकिंग की हिस्सेदारी इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की है जिनमें प्रेस्टीज प्लस और लग्जरी प्लस शामिल हैं।
  • कंपनी ने हाल ही में ज्यादा डिमांड के चलते अनंतपुर प्लांट में तीसरी शिफ्ट में काम शुरू किया है।

किया केरेंस ने 50,000 यूनिट्स से ज्यादा की बुकिंग का आंकड़ा पार कर दिया है। केरेंस कार को यह आंकड़ा महज दो महीने में मिला है। इस गाड़ी की बुकिंग 14 जनवरी को शुरू हुई थी। कंपनी का कहना है कि इस कार की 42 परसेंट बुकिंग टायर 1 और टायर 2 सिटी के बाहर से है, वहीं इसके टॉप लाइन मॉडल लग्जरी और लग्जरी प्लस वेरिएंट की बुकिंग में कुल 43 परसेंट की हिस्सेदारी है।

कंपनी का कहना है कि इसके पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की डिमांड लगभग बराबर है। इस गाड़ी के ऑटोमेटिक वेरिएंट की बुकिंग में करीब 30 प्रतिशत की हिस्सेदारी रही है। केरेंस में ऑटोमेटिक का ऑप्शन केवल प्रेस्टीज प्लस और लग्ज़री प्लस वेरिएंट के साथ ही दिया गया है।

फरवरी में कंपनी ने केरेंस की 5300 यूनिट्स को बेचा था। इस गाड़ी पर फिलहाल तीन महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। कंपनी ने बढ़ती डिमांड के चलते हाल ही में अनंतपुर प्लांट में तीसरी शिफ्ट में काम शुरू किया है।

केरेंस की सफलता के कई सारे फैक्टर्स हो सकते हैं जिनमें अग्रेसिव प्राइसिंग, दमदार फीचर्स, कम्फर्टेबल और स्पेशियस इंटीरियर और कई सारे पावरट्रेन ऑप्शंस शामिल हैं। किया की इस एमपीवी कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, पावर्ड फ्रंट सीट्स, सेकेंड रो सीटों के लिए वन-टच इलेक्ट्रिक टम्बल और रूफ-माउंटेड एसी वेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और आइएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर मिलते हैं।

यहां देखें इस कार के साथ मिलने वाले इंजन व गियरबॉक्स ऑप्शंस :-

इंजन

1.5-लीटर पेट्रोल

1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

115 पीएस

140 पीएस

115 पीएस

टॉर्क

144 एनएम

242 एनएम

250 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी

6- स्पीड एमटी , 7-स्पीड डीसीटी

6- स्पीड एमटी , 6-स्पीड एटी

भारत में किआ केरेंस की प्राइस 9 लाख रुपये से शुरू होकर 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) तक जाती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति अर्टिगा, एक्सएल6 और महिंद्रा मराज़ो से है, वहीं प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के एंट्री लेवल वेरिएंट से भी है।

यह भी देखें: किया केरेंस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 3257 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on किया केरेंस

किया केरेंस

पेट्रोल21 किमी/लीटर
डीजल21 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत