कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 की पहली करोड़पति बनी कविता चावला, एक करोड़ रुपये जीतने के साथ मिली हुंडई आई20 कार
प्रकाशित: सितंबर 21, 2022 02:23 pm । स्तुति । हुंडई आई20 2020-2023
- 3.6K Views
- Write a कमेंट
कौन बनेगा करोड़पति (KBC) पिछले 22 वर्षों से लगातार देश में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टेलीविजन शो रहा है। केबीसी 2022 में कविता चावला एक करोड़ रुपये जीतकर सीजन 14 की पहली करोड़पति बन गई है। इस मौके पर उन्हें हुंडई की ओर से नई आई20 कार से पुरस्कृत किया गया है।
एक करोड़ रुपये जीतने के बाद कविता से वादा किया गया था कि अगर वह 7.5 करोड़ रुपये वाले प्रश्न का जवाब सही देंगी तो उनकी आई20 कार को 2022 हुंडई कोना इलेक्ट्रिक में अपग्रेड कर दिया जाएगा। हालांकि, वह 7.5 करोड़ रुपये के जैकपॉट सवाल का जवाब नहीं दे पाई जिसकी वजह से उन्हें गेम क्विट करना पड़ा।
हुंडई आई20 भारत की सबसे पॉपुलर हैचबैक कार है। भारत में इसकी प्राइस 7.07 लाख रुपये से 11.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इस गाड़ी में तीन इंजन ऑप्शंस: 1.2-लीटर पेट्रोल (83 पीएस), 1-लीटर टर्बो पेट्रोल (120 पीएस) और 1.5-लीटर डीजल (100 पीएस) की चॉइस मिलती है। इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी का ऑप्शन भी मिलता है। वहीं, इसमें टर्बो पेट्रोल वेरिएंट के साथ 6-स्पीड आईएमटी (क्लचलेस मैनुअल) और 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल क्लच ऑटो) गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है।
आई20 हैचबैक की फीचर लिस्ट में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, इलेक्ट्रिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टीपीएमएस, हिल असिस्ट कंट्रोल और छह एयरबैग शामिल हैं।
हुंडई आई20 का मुकाबला होंडा जैज़, टाटा अल्ट्रोज़, मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा से है। यदि आप स्पोर्टी आई20 खरीदना चाहते हैं तो आई20 का एन लाइन वर्जन चुन सकते हैं।
यह भी देखें: हुंडई आई20 ऑन रोड प्राइस