• English
  • Login / Register

जीप रैंगलर के फ्यूल सप्लाई लाइन कनेक्टर में मिली खराबी, कंपनी ने वापस बुलाई 39 यूनिट

प्रकाशित: अक्टूबर 18, 2021 06:18 pm । सोनूजीप रैंगलर 2023-2024

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

जीप रैंगलर के अनलिमिटेड और यूनिकॉर्न दोनों वेरिएंट्स के फ्यूल सप्लाई लाइन कनेक्टर में खराबी का पता चला है।

  • इससे फ्यूल लीक हो सकता है और फ्यूल लाइन कनेक्टर आग भी पकड़ सकता है।
  • 24 जनवरी 2020 से 17 मार्च 2020 के बने वेरिएंट्स में यह समस्या मिली है।
  • यह समस्या केवल इंपोर्ट करके बेची गई रैंगलर में मिली है।
  • मेड-इन-इंडिया जीप रैंगलर को भारत में मार्च 2021 में उतारा गया था जिसमें यह समस्या नहीं है।

जीप ने रैंगलर के अनलिमिटेड और रूबिकॉन वेरिएंट्स की 39 यूनिट को वापस बुलाने (रिकॉल) की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार इस एसयूवी कार के फ्यूल सप्लाई लाइन कनेक्टर में खराबी का पता चला है।

जीप इंडिया से मिली जानकारी के अनुसार जिन कारों में इस समस्या का पता चला है उनका फ्यूल सप्लाई लाइन कनेक्टर क्रेक हो सकता है जिससे फ्यूल लीक हो सकता है और आग पकड़ सकता है। इससे कार में बैठे लोगों के साथ बाहर वालों को भी नुकसान पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें : नेक्सट जनरेशन जीप रैंगलर में मिलेगा ऑटोनॉमस ऑफ रोडिंग का फीचर

कंपनी के अनुसार 24 जनवरी 2020 से 17 मार्च 2020 के बनी जीप रैंगलर में यह समस्या है। इसका मतलब ये है कि मेड-इन-इंडिया जीप रैंगलर पूरी तरह से सेफ है क्योंकि इसकी बिक्री मार्च 2021 से शुरू हुई थी। उम्मीद है कि जल्द ही जीप इस समस्या से प्रभावित कार मालिकों से संपर्क करेगी और उन्हें अपनी गाड़ी को कंपनी के सर्विस सेंटर या डीलरशिप पर इंस्पेक्शन के लिए लाने को कहेगी।

अगर आपके पास भी जीप रैंगलर है और आपको पता नहीं है कि आपकी गाड़ी में यह समस्या है या नहीं तो आप इसके बारे में जल्दी पता लगा लें। यदि आपकी गाड़ी में यह समस्या मिलती है तो जल्दी से जल्दी इसे सही करवा लें।

यह भी देखें: जीप रैंगलर ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

जीप रैंगलर 2023-2024 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on जीप रैंगलर 2023-2024

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience