• English
  • Login / Register

भारत में बनेगी जीप की यह दमदार एसयूवी, अगले साल होगी लॉन्च

संशोधित: नवंबर 17, 2016 04:24 pm | alshaar

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

अमेरिका की लग्ज़री एसयूवी मेकर जीप इन दिनों एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कम्पास पर काम कर रही है। भारत में इसे अगस्त 2017 में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी संभावित कीमत 18 से 20 लाख रूपए हो सकती है। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, स्कोडा कोडिएक और फॉक्सवेगन टिग्वॉन से होगा।  

कंपनी की योजना जीप कम्पास को 100 से भी ज्यादा देशों में उतारने की है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छी मांग को देखते हुए इसे भारत, चीन, ब्राजील और मैक्सिको में तैयार किया जाएगा। भारत में इसका प्रोडक्शन फिएट क्राइसलर ऑटोमोबाइल्स (एफसीए) के पुणे स्थित रंजनगांव प्लांट में होगा।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में जीप कम्पास को 17 इंजन विकल्पों के साथ उतारा जाएगा। भारत में इसे एक पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन मिल सकता है। पेट्रोल वर्जन में 1.4 लीटर का मल्टी एयर टर्बो इंजन और डीज़ल वर्जन में 2.0 लीटर का टर्बो इंजन आने की संभावना है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा हो सकता है। इसमें ऑल व्हील ड्राइव के दो विकल्प मिलेंगे।

जीप कम्पास को कंपनी की पारंपरिक डिजायन थीम पर तैयार किया गया है। हाइलाइटर के तौर पर यहां एलईडी हैडलैंप्स मिलेंगे। केबिन में 3.5 और 7 इंच की एलईडी ड्राइवर इंफॉरमेशन डिस्प्ले (डीआईडी) वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। बेहतर पैसेंजर सुरक्षा के लिए जीप कम्पास में 70 एक्टिव-पैसिव सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर मिलेंगे।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience