• English
  • Login / Register

इस महीने मात्र 7.69% फाइनेंस रेट पर घर ले आएं जीप कंपास

संशोधित: अगस्त 20, 2019 11:34 am | nikhil | जीप कंपास 2017-2021

  • 153 Views
  • Write a कमेंट

जीप कंपास भारत में सबसे पॉपुलर मिड-साइज एसयूवी में से एक है। यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। हाल ही में कंपनी ने कंपास का ऑफ-रोडिंग वर्ज़न 'ट्रेलहॉक' लॉन्च किया था, जो डीजल इंजन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। 

जीप इस महीने कंपास एसयूवी पर आकर्षक फाइनेंस ऑफर दे रही है जिसके तहत यह 7.69% ब्याज दर पर 30,000 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर उपलब्ध है। यह ऑफर केवल 31 अगस्त 2019 तक ही वैध है। इसके अलावा अलग-अलग डीलरशिप द्वारा कंपास पर कैश डिस्काउंट सहित कई अन्य लाभ भी मिल सकते हैं। 

वर्तमान में जीप कंपास एसयूवी की कीमत 15.6 लाख से 23.11 लाख रुपये और कंपास ट्रेलहॉक की कीमत 26.80 लाख से 27.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा हैरियरएमजी हेक्टर, महिंद्रा एक्सयूवी500, हुंडई ट्यूसॉन और टाटा हैक्सा से है।       

कंपास इन दिनों हैरियर और हेक्टर से कड़ी टक्कर का सामना कर रही है। इन दोनों कारों की कम प्राइसिंग और अच्छे फीचर्स के चलते जीप कंपास की सेल्स दोनों कारों से कम चल रही है। 

यह भी पढ़ें: 2019 जीप रैंगलर लॉन्च, कीमत 63.94 लाख रुपय

was this article helpful ?

जीप कंपास 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience