Login or Register for best CarDekho experience
Login

मिलिये जगुआर एक्सजे के पावरफुल अवतार से...

प्रकाशित: जुलाई 25, 2017 01:02 pm । rachit shadजगुआर एक्सजे

ब्रिटिश कार कंपनी जगुआर इस साल के अंत तक एक्सजे सेडान को अपडेट करेगी, संभावना है कि अपडेट मॉडल रेंज में कुल छह वेरिएंट मिलेंगे। इस लिस्ट में पावरफुल वर्जन एक्सजेआर575 का नाम भी शामिल होगा, कंपनी ने फिलहाल इससे जुड़ी जानकारियां साझा की है।

एक्सजेआर575 में रेग्यूलर मॉडल वाला 5.0 लीटर का सुपरचार्ज्ड वी8 पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 575 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क देगा, रेग्यूलर मॉडल की तुलना में इस में 25 पीएस की ज्यादा पावर और 20 एनएम का ज्यादा टॉर्क मिलेगा। यह इंजन 8-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होगा, जो पिछले पहियों पर पावर सप्लाई करेगा। इसकी टॉप स्पीड 300 किमी प्रति घंटा होगी, 100 की रफ्तार पाने में इसे 4.4 सेकंड का समय लगेगा।

एक्सजेआर575 में दो कलर वेलोसिटी ब्लू और सैटन कोरिस ग्रे का विकल्प मिलेगा। परफॉर्मेंस कार वाला अहसास लाने के लिए इसके रियर स्पॉइलर, साइड सिल और फ्रंट बंपर पर नए सिरे से काम किया जाएगा, वहीं एयर इनटेक सेक्शन को थोड़ा नीचे पोजिशन कर इस पर ग्लोसी ब्लैक फिनिशिंग दी जाएगी।

पीछे की तरफ एक्सजेआर575 बैजिंग और साइड में 20 इंच के ग्लोसी-ब्लैक अलॉय व्हील, रेड ब्रेक क्लिपर्स के साथ दिए जाएंगे। केबिन में 575 बैजिंग वाली सीटें कई कलर में मिलेगी।

कयास लगाए जा रहे हैं कि अपडेट एक्सजे कुल छह वेरिएंट में आ सकती है, इस में एक 3.0 लीटर का डीज़ल इंजन और दो पेट्रोल इंजन (3.0 लीटर और 5.0 लीटर) का विकल्प मिल सकता है। जगुआर एक्सजे का मुकाबला ऑडी ए8, बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज और मर्सिडीज़ एस-क्लास से है।

यह भी पढें :

r
द्वारा प्रकाशित

rachit shad

  • 15 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

जगुआर एक्सजे पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत