• English
  • Login / Register

जगुआर-लैंडरोवर जल्द शुरू करेगी ऑटोनॉमस कारों की टेस्टिंग, शुरूआत में उतारी जाएंगी 100 कारें

संशोधित: जुलाई 15, 2016 03:14 pm | raunak

  • 20 Views
  • Write a कमेंट

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली ब्रिटिश कार कंपनी जगुआर-लैंड रोवर जल्द ही आसपास की स्थिति का आकलन कर फैसले लेनी वाली और आपस में कनेक्टेड ऑटोनॉमस कारों की टेस्टिंग शुरू करेगी। कंपनी की योजना अगले चार साल में ऐसी 100 रिसर्च कारें तैयार करने की है। यह कारें खुद चलने के अलावा आपस में एक-दूसरे से संपर्क स्थापित करने में भी सक्षम होंगी। इसे कनेक्टेड एंड ऑटोनोमस व्हीकल (सीएवी) कहते हैं।

इन में पहली कार को 65 किलोमीटर के टेस्ट रूट और शहरी सड़कों पर चलाया जाएगा। यह टेस्टिंग कन्वेंट्री और सोलीहल में इस साल के अंत से शुरू होगी।

जेएलआर के रिसर्च हैड टोनी हार्पर के मुताबिक यह टेक्नोलॉज़ी ट्रैफिक फ्लो में सुधार करने के अलावा सड़कों पर लगे जाम और दुर्घटानओं के खतरे को कम करेगी। ट्रैफिक जाम के दौरान ड्राइवर ऑटोनॉमी असिस्ट मोड को चुनकर थकान भरी ड्राइविंग से निजात पा सकता है।

इस टेक्नोलॉज़ी का एक फीचर है रोडवर्क असिस्ट, इसके जरिये आगे लगा स्टीरियो कैमरा सड़क का 3डी व्यू तैयार करता है। यह सड़क पर मौजूद कोन और बैरियर की पहचान करने में सक्षम है। ऐसी चीजें सामने होने पर यह सिस्टम ड्राइवर को अलर्ट कर देगा।

इसी तरह से कंपनी सेफ पुलअवे फीचर पर भी काम कर रही है। यह फंक्शन धीमी गति पर होने वाली कार की टक्कर को टालेगा। यह खुद ही ब्रेक लगाना शुरू कर देगा और ड्राइवर को अलर्ट कर देगा।

इसके अलावा हॉराइज़न फीचर के जरिये कारें रोडियो सिग्नल के जरिये आपस में बात कर सकेंगी। आगे चल रही कार किसी आपात स्थिति में पीछे वाली कारों को अलर्ट भेज सकेंगी। पीछे वाली कार का ऑटोनॉमस सिस्टम कार को धीमा कर देगा या फिर परिस्थितियों के हिसाब से उनके फंक्शनों को एक्टिवेट कर देगा।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience