• English
  • Login / Register

हमारी कारों से निकलने वाली हवा से कहीं ज्यादा गंदी है दिल्ली की हवाः जगुआर सीईओ

प्रकाशित: फरवरी 08, 2016 04:32 pm । nabeel

  • 24 Views
  • Write a कमेंट


टाटा के मालिकाना हक वाली लग्ज़री कार कंपनी जगुआर लैंडरोवर ने डीजल कारों की बिक्री पर लगे बैन की आलोचना की है। जगुआर ने दावा किया है कि उनकी लेटेस्ट तकनीक पर बनी कारों से निकली गंदी हवा दिल्ली में जितना प्रदूषण नहीं करतीं, उससे ज्यादा गंदी हवा को सोखती हैं।

जगुआर के सीईओ राल्फ स्पेथ ने सामाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, 'लेटेस्ट यूरो-6 उत्सर्जन मानकों में कुछ तकनीकी फीचर भी हैं, जो दिल्ली की हवा को साफ करने में मददगार होंगे। इस टेक्नोलॉजी से लैस वाहन किसी वैक्यूम क्लीनर की तरह काम करते हैं। ये जो हवा छोड़ते हैं, उससे कहीं ज्यादा गंदी हवा को यह सोख लेते हैं।'

जगुआर के सीईओ ने ये भी कहा कि अगर मकसद  प्रदूषण घटाना है तो कई दूसरे कड़े कदम उठाने होंगे। इसके तहत पुरानी कारों को बैन करना होगा साथ ही दूसरे औद्योगिक स्रोतों से होने वाले प्रदूषण पर भी लगाम लगानी होगी।
स्पेथ ने आगे कहा कि 'सिर्फ एक उपाय से कुछ नहीं होगा। गलत सुझाव और गलत तकनीक से भी कुछ नहीं होगा।  मैं एक इंजीनियर हूं। इस आदेश का बाजार या किसी और चीज से कोई मतलब नहीं है। तकनीक के दृष्टिकोण से इस तरह के फैसले अव्यवहारिक हैं।'

गौरतलब है कि बीते साल दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट ने 2000 सीसी से ज्यादा पावर वाली डीजल एसयूवी के रजिस्‍ट्रेशन पर दिल्ली और एनसीआर में 31 मार्च तक के लिए बैन लगा दिया था।इस फैसले से प्रभावित होने वाली कंपनियों में जेएलआर भी शामिल है। बता दें कि बैन के प्रभाव से उबरने के लिए जेएलआर भी अब कई पेट्रोल माॅडल्स पर काम कर रहा है। इनमें मौजूदा डीज़ल कारों के पेट्रोल वर्जन लाने की भी योजना है।

यह भी पढ़ें :ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुई जगुआर एक्सई, कीमत 39.99 लाख रूपए से शुरू

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience