जगुआर एक्सई, एक्सएफ और एफ-पेस में मिलेगा नया पेट्रोल इंजन

प्रकाशित: जून 30, 2017 12:44 pm । raunak

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

माइलेज और परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए जगुआर ने 2.0 लीटर नया पेट्रोल इंजन तैयार किया है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह इंजन सबसे पहले जगुआर एफ-टायप में मिलेगा, बाद में इसे एक्सई, एक्सएफ और एफ-पेस में भी शामिल किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि जगुआर जल्द ही इस इंजन को भारतीय मॉडलों में भी दे सकती है।

 

जगुआर द्वारा तैयार किया गया नया 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन, 300 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। एक्सई में यह इंजन 100 की रफ्तार पाने में 5.5 सेकंड का समय लेगा, इस में 14.49 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा, यानी 6.9 लीटर फ्यूल में आप 100 किमी का सफर तय कर सकेंगे।

एक्सएफ में यह इंजन 100 की रफ्तार पाने में 5.6 सेकंड का समय लेगा, इस में 13.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा, यानी 7.2 लीटर फ्यूल में आप 100 किमी का सफर कर पायेंगे। एफ-पेस एसयूवी में यह इंजन 100 की रफ्तार पाने में 6.0 सेकंड का समय लेगा, इस में 12.98 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा, यानी 7.7 लीटर फ्यूल में आप 100 किमी का सफर तय कर पायेंगे।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience