इसुज़ु ने किया समर सर्विस कैंप का आगाज़, मिलेंगे कई आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स
संशोधित: मई 17, 2019 12:08 pm | भानु
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
गर्मियों के दिनों को देखते हुए देश की कई कार कंपनियां समर सर्विस कैंप आयोजित कर रही है। इस लिस्ट में अब जापानी कार निर्माता इसुज़ु भी शामिल हो गई है। इसुज़ु का यह समर सर्विस कैंप 20 मई से 25 मई तक चलेगा। इस कैंप के तहत कंपनी अपनी डी मैक्स पिक-अप और अन्य एसयूवी कारों की सर्विस पर कई आकर्षक आॅफर दे रही है, जिन्हें आप यहां जानेंगे: -
- 50 पॉइंट पर निःशुल्क वाहन की जांच
- फ्री टॉप वॉश
- मैकेनिकल रिपेयरिंग और पीरियॉडिक मेंटेनेंस पर लेबर कॉस्ट में 10% की छूट
- वियर एंड टियर पार्ट्स और जनरल रिपेयर पार्ट्स पर 7% की छूट
इसुज़ु के ग्राहक सर्विस बुकिंग के लिए कंपनी की वेबसाइट या टोल-फ्री नंबर ( 1800 4199 188) पर कॉल कर अपने निकटतम आउटलेट से संपर्क कर सकते हैं। इस समर सर्विस कैंप का आयोजन अहमदाबाद, अनंतपुर, बेंगलुरु, भुज, चेन्नई, कोयंबटूर, दिल्ली, गुरुग्राम, हैदराबाद, इंदौर, जालंधर, जोधपुर, कानपुर, करनाल, कोच्चि, कोलकाता, कुरनूल, लखनऊ, लुधियाना,मदुरई, मैंगलोर, मोहाली, मुंबई, नागपुर, नेल्लोर, नोएडा, पुणे, राजमुंदरी, राजकोट, सिलीगुड़ी, तिरुपति, त्रिवेंद्रम, वडोदरा, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम में स्थित इसुज़ु के सभी सर्विस आउटलेट और शोरूम पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले दिखी इसुजु डी-मैक्स फेसलिफ्ट, जल्द होगी लॉन्च