लॉन्च से पहले दिखी इसुजु डी-मैक्स फेसलिफ्ट, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: दिसंबर 18, 2018 06:45 pm । dinesh । इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस 2015-2019
- 20 Views
- Write a कमेंट
इसुजु जल्द ही डी-मैक्स वी-क्रॉस के फेसलिफ्ट वर्ज़न को भारत में उतारेगी। यह एक पिक-अप ट्रक है। हाल ही में इसे पुणे में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी ने नवम्बर 2017 में कार के फेसलिफ्ट वर्ज़न से पर्दा उठाया था। यूके और थाईलैंड जैसे देशों में इसकी बिक्री पहले ही शुरू हो चुकी है। भारत में इसे 2019 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है।
डी-मैक्स वी-क्रॉस के फेसलिफ्ट वर्ज़न में कई कॉस्मेटिक और मैकेनिकल बदलाव देखने को मिलेंगे। इनमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, पहले से बड़ी क्रोम ग्रिल और इसुजु एमयू-एक्स वाले 18 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए जाएंगे। हालांकि कार की एलईडी टेल लैंप, डेक-लिड और बम्पर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह 2018 मॉडल के समान ही मिलेंगे।
कंपनी डी-मैक्स फेसलिफ्ट में नया इंजन पेश कर सकती है। यह 1.9 लीटर का डीज़ल इंजन होगा। यह इंजन 150 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इसे वैकल्पिक 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी उतारे जाने की संभावना है। वर्तमान में यह 2.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ आती है, जो 138 पीएस की पावर और 320 एमएम का टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि कंपनी ग्लोबल मार्केट में वी-क्रॉस के इस 2.5 लीटर इंजन को पहले ही बंद कर चुकी है।
चूंकि यह इंजन भारत स्टेज- 6 उत्सर्जन मानदंडों को पूरा नहीं करता है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी इस इंजन को बंद कर दिया जाएगा।
भारत में इसकी कीमत 14 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है जो 18 लाख रुपए तक जाएगी। मौजूदा मॉडल की कीमत 14.82 लाख रुपए से 16.31 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।
यह भी पढें : नए साल से महंगी होगी इसुजु की कारें, 1 लाख रुपए तक बढ़ सकते है दाम
0 out ऑफ 0 found this helpful