नए साल से महंगी होगी इसुजु की कारें, 1 लाख रुपए तक बढ़ सकते है दाम
प्रकाशित: दिसंबर 05, 2018 12:27 pm । dinesh
- 24 Views
- Write a कमेंट
जहां सभी कंपनियां अपने ईयर-एन्ड ऑफर के साथ ग्राहकों को रिझाने की कोशिश में लगी है, वहीं इसुजु मोटर्स ने भारत में अपनी कारों के दाम बढ़ने की घोषणा कर दी है। कंपनी के अनुसार कीमतों में 1 से 4 प्रतिशत तक की वृद्धि की जाएगी। कीमतों में वृद्धि मॉडल और वेरिएंट के आधार पर 15,000 रुपये से 1,00,000 रुपए तक की जाएगी। नई कीमतें 01 जनवरी 2019 से लागू होंगी। कंपनी ने कीमत में वृद्धि की वजह बढ़ती मैन्युफैक्चरिंग और वितरण लागत को बताया है।
वर्तमान में, इज़ुजू के भारतीय लाइन-अप में केवल दो ही कारें हैं, जिनमें डी-मैक्स वी-क्रॉस और एमयू-एक्स एसयूवी शामिल हैं। डी-मैक्स की कीमत 14.82 लाख रुपये से 16.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है, वहीं एमयू-एक्स की कीमत 26.34 लाख रुपये से शुरू हो कर 28.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।
इसुजु एकमात्र ऐसी कंपनी नहीं है जो अगले साल से अपनी कीमत बढ़ा रही है। टोयोटा और बीएमडब्ल्यू ने भी 4% तक की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है।
यह भी पढें : इसुज़ु एमयू-एक्स Vs महिन्द्रा अल्टुरस जी4 Vs फोर्ड एंडेवर Vs टोयोटा फॉर्च्यूनर