इसुज़ु एमयू-एक्स लॉन्च, कीमत 23.99 लाख रूपए
संशोधित: मई 28, 2019 04:18 pm | rachit shad | इसुज़ु एमयू-एक्स 2017-2020
- 50 Views
- 2 कमेंट्स
- Write a कमेंट
इसुज़ु ने एमयू-एक्स एसयूवी को लॉन्च कर दिया है, इसकी कीमत 23.99 लाख रूपए से शुरू होती है, जो 25.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इसे इसुज़ु के लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक डी-मैक्स वी-क्रॉस पर तैयार गया है, यह एमयू-7 एसयूवी की जगह लेगी। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और शेवरले ट्रेलब्लेज़र से होगा।
कीमत
- इसुज़ु एमयू-एक्स 4x2 : 23.99 लाख रूपए
- इसुज़ु एमयू-एक्स 4x4 : 25.99 लाख रूपए
इसुज़ु एमयू-एक्स में 3.0 लीटर का 4-सिलेन्डर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन दिया गया है, जो 177 पीएस की पावर और 380 एनएम का टॉर्क देता है। इस में 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, सिक्वेंशिएल शिफ्ट और ब्रेक शिफ्ट टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। इस में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम, शिफ्ट-ऑन-फ्लाई ट्रांसफर बॉक्स के साथ दिया गया है, इस में 4x4 लो रेंज और 4x4 हाई रेंज का विकल्प भी रखा गया है, इसके माइलेज़ का दावा 13.8 किमी प्रति लीटर का है।
इस़ुज़ु एमयू-एक्स में पैसेंजर सुरक्षा को काफी पुख्ता किया गया है, सुरक्षा के लिए इस में 4-चैनल, 4-सेंसर एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट (ईबीए), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस), हिल स्टार्ट असिस्ट (एचएसए), ड्यूल एयरबैग्स, फ्रंट सीटबेल्ट के साथ प्री-टेंशनर्स और लोड लिमिटर्स, सेकंड रो में तीन चाइल्ड सीट एंकर, रियर पार्किंग कैमरा और इंपेक्ट-सेंसिंग ऑटोमैटिक डोर अनलॉक के साथ एयरबैग रिलीज़ की सुविधा दी गई है।
इसुज़ु एमयू-एक्स में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, 17 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील, टू-टोन फ्रंट और रियर बम्पर दिया गया है। कंफर्ट के लिए इस में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑल रो में पावर आउटलेट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रूफ माउंटेड 10 इंच का डीवीडी मॉनिटर और क्रूज़ कंट्रोल दिया गया है। इस में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमंट सिस्टम भी दिया गया है, यह 8 स्पीकर्स वाले साउंड सिस्टम से जुड़ा है, इस में आईपॉड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलेगी।
इन कलर में मिलेगी इसुज़ु एमयू-एक्स एसयूवी
- सिल्की व्हाइट पर्ल
- ऑर्चिड ब्राउन माइका
- कॉस्मिक ब्लैक माइका
- टाइटेनियम सिल्वर मैटेलिक
यह भी पढें : इसुज़ु एमयू-एक्स का मुकाबला फॉर्च्यूनर और एंडवेर से
0 out ऑफ 0 found this helpful