• English
  • Login / Register

इनोवा क्रिस्टा का पेट्रोल वर्जन बेहतर रहेगा या डीज़ल वर्जन, जानिए यहां…

संशोधित: अगस्त 09, 2016 05:39 pm | nabeel | टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा ने अपनी लोकप्रिय एमपीवी इनोवो क्रिस्टा का पेट्रोल वर्जन उतार दिया है। इसकी शुरूआती कीमत 13.72 लाख रूपए है, जो 19.62 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। पहले यह केवल डीज़ल इंजन में ही उपलब्ध थी।

अगर आप भी इनोवा क्रिस्टा खरीदना चाहते हैं लेकिन यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि डीज़ल वर्जन लें या पेट्रोल वर्जन तो यहां जानिए दोनों वर्जनों का अंतर और इन से जुड़ी कई अहम जानकारियां, जो आपके फैसले को थोड़ा आसान बना देंगी...

इंजन

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इनोवा क्रिस्टा को दो डीज़ल और एक पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उतारा गया है। डीज़ल वर्जन के कम पावरफुल वेरिएंट में 2.4 लीटर का इंजन लगा है। इसकी पावर 150 पीएस और टॉर्क 343 एनएम है। पावरफुल वर्जन में 2.8 लीटर का 2जीडी एफटीवी इंजन दिया गया है। इसकी पावर 174 पीएस और टॉर्क 360 एनएम है। पेट्रोल वेरिएंट में 2.7 लीटर का ड्यूल वीवीटी-आई इंजन दिया गया है। यह 166 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क देता है। पावर के मामले में क्रिस्टा डीज़ल का बड़ा इंजन पेट्रोल पर भारी पड़ता है, जबकि दूसरा कमजोर साबित होता है। हालांकि टॉर्क के मामले में दोनों ही डीज़ल इंजन पेट्रोल इंजन से आगे हैं। दिल्ली एनसीआर और केरल में 2000 सीसी से ज्यादा क्षमता वाली डीज़ल कारों पर लगे बैन से पार पाने के लिए पेट्रोल वर्जन को उतारा गया है।  

गियरबॉक्स

ट्रांसमिशन की बात करें तो 2.4 लीटर डीज़ल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं 2.8 लीटर डीज़ल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। बात करें पेट्रोल वेरिएंट की तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी है।

माइलेज

पेट्रोल वर्जन का माइलेज़ डीज़ल के मुकाबले मायूस करने वाला है। इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल के ऑटोमैटिक वेरिएंट का माइलेज 10.83 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि मैनुअल वेरिएंट का माइलेज़ 9.89 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं दोनों डीज़ल वर्जन करीब 14 से 15 किमी प्रति लीटर का माइलेज़ देते हैं।

कीमत

इनोवा क्रिस्टा कीमत (एक्स-शोरूम, मुम्बई)
डीज़ल पेट्रोल
वेरिएंट सीट कीमत वेरिएंट सीट कीमत
2.4 जी एमटी 7 13,83,677 रूपए -- -- --
2.4 जी एमटी 8 13,88,177 रूपए -- -- --
2.4 जीएक्स एमटी 7 14,69,681 रूपए 2.7 जीएक्स एमटी 7 13,57,681 रूपए
2.4 जीएक्स एमटी 8 14,74,181 रूपए 2.7 जीएक्स एमटी 8 13,62,181 रूपए
2.4 वीएक्स एमटी 7 17,53,397 रूपए 2.7 वीएक्स एमटी 7 16,41,397 रूपए
2.4 वीएक्स एमटी 8 17,57,897 रूपए -- -- --
2.4 जेडएक्स एमटी 7 19,47,930 रूपए -- -- --
2.8 जीएक्स एटी 7 15,99,681 रूपए 2.7 जीएक्स एटी 7 14,68,681 रूपए
2.8 जीएक्स एटी 8 16,04,181 रूपए 2.7 जीएक्स एटी 8 14,73,181 रूपए
2.8 जेडएक्स एटी 7 20,77,930 रूपए 2.7 जेडएक्स एटी 7 19,46,930 रूपए

कीमत के मामले में पेट्रोल वेरिएंट सस्ता पड़ता है। पेट्रोल वर्जन की बात करें तो 13.57 लाख रूपए में इसका बेस वेरिएंट (2.7 जीएक्स एमटी, 7-सीटर) आता है। डीज़ल में इसकी कीमत 14.70 लाख रूपए है। दोनों की कीमत में 1.12 लाख रूपए का अंतर है। टॉप वेरिएंट की बात करें तो यहां कीमत का अंतर 1.31 लाख रूपए का है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
R
rajat gupta
Aug 14, 2019, 9:52:07 PM

I m very much confuse between either top variant yaris automatic or base variant innova petrol automatic. The final price difference between the two is rs. 4 lakhs.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience