टोयोटा हाइलक्स पिकअप ट्रक से उठा पर्दा, मार्च 2022 तक होगा लॉन्च
-
टोयोटा ने इसकी बुकिंग ऑनलाइन 50,000 रुपए और डीलरशिप पर 1 लाख रुपए के टोकन अमाउंट के साथ शुरू कर दी है।
-
इस गाड़ी की डिलीवरी अप्रैल 2022 से शुरू होगी।
-
इस पिकअप ट्रक में एलईडी हेडलाइटें, 18-इंच अलॉय व्हील्स और एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं।
-
हाइलक्स में फॉर्च्यूनर वाला 2.8-लीटर डीजल इंजन, मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ दिया गया है।
-
यह एक फोर-व्हील-ड्राइव लाइफ स्टाइल पिकअप ट्रक है। इसकी वाटर वेडिंग कैपेसिटी 700 मिलीमीटर है और इसमें एक्टिव ट्रेक्शन कंट्रोल फीचर भी दिया गया है।
-
इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो एसी फीचर दिए गए हैं।
टोयोटा हाइलक्स के भारतीय वर्जन से पर्दा उठ गया है। भारत में इसे मार्च 2022 तक लॉन्च किया जाएगा, वहीं इसकी डिलीवरी अप्रैल में शुरू होगी। इस लाइफ स्टाइल पिकअप ट्रक की ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इच्छुक ग्राहक इसे ऑनलाइन 50,000 रुपए और डीलरशिप पर 1 लाख रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।
हाइलक्स में इनोवा क्रिस्टा जैसी फ्रंट ग्रिल क्रोम सराउंड के साथ, एलईडी हेडलाइटें और क्रोम फिनिश्ड ओआरवीएम (आउटसाइड रियरव्यू मिरर) दिए गए हैं। इसके अलावा डिज़ाइन एलिमेंट्स में 18-इंच अलॉय व्हील्स और एलईडी टेललाइटें भी शामिल हैं। इसके इंटीरियर पर ऑल-ब्लैक केबिन फॉर्च्यूनर जैसे स्टीयरिंग व्हील और डैशबोर्ड लेआउट के साथ दिया गया है।
इस अपकमिंग पिकअप ट्रक में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड ड्राइवर सीट, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें कई एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
टोयोटा हाइलक्स में फॉर्च्यूनर वाला ही 2.8-लीटर डीजल इंजन (204 पीएस/500 एनएम) दिया गया है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ऑप्शनल दिया गया है।
इस फोर-व्हील-ड्राइव पिकअप ट्रक की वाटर वेडिंग कैपेसिटी 700 मिलीमीटर है। इसमें एक्टिव ट्रेक्शन कंट्रोल, टायर एंगल मॉनिटर, इलेक्ट्रॉनिक डिफ्रेंशियल लॉक और ऑटोमेटिक लिमिटेड स्लिप डिफ्रेंशियल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। यह फीचर्स हाइलक्स को एक अच्छा ऑफ-रोडर ट्रक बनाते हैं।
टोयोटा हाइलक्स का कंपेरिजन इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस से होगा। अनुमान है कि इसकी प्राइस 25 लाख से 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें : टोयोटा हाइलक्स vs इसुजु डी मैक्स वी क्रॉस : साइज, इंजन और फीचर कंपेरिजन