कैमरे में कैद हुआ निसान किक्स का केबिन
संशोधित: अगस्त 27, 2018 12:15 pm | raunak | निसान किक्स
- 19 Views
- Write a कमेंट
निसान किक्स के केबिन की साफ झलक कैमरे में कैद हुई है। इसके केबिन का लेआउट अंतरराष्ट्रीय मॉडल से मिलता-जुलता है। भारत में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा से होगा। इसकी कीमत 10 लाख रूपए से 15 लाख रूपए के बीच हो सकती है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध निसान किक्स को वी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, जबकि भारत आने वाली किक्स को बी0 प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इसी प्लेटफार्म पर रेनो डस्टर, कैप्चर और निसान टेरानो भी बनी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कद-काठी के मामले में यह रेनो कैप्चर से बड़ी हो सकती है।
निसान किक्स के डैशबोर्ड का लेआउट पांचवी जनरेशन की निसान माइक्रा से मिलता-जुलता है। डैशबोर्ड के अलावा कार के कई हिस्से पर सॉफ्ट-टच लैदर का इस्तेमाल हुआ है, जो इस में प्रीमियम अहसास लाते हैं। स्टीयरिंग व्हील को फ्लेट-बोटम लेआउट में रखा गया है।
मनोरंजन के लिए इस में 7.0 इच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर 7.0 इंच कलर डिस्प्ले, 12 फंक्शन के साथ दी गई है। इस लिस्ट में डिजिटल टेकोमीटर, कंपास और व्हीकल स्टेट्स आदि शामिल है। निसान किक्स में 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है। अब देखने वाली बात ये है कि कंपनी भारत आने वाली निसान किक्स के प्रोडक्षन मॉडल में कौन से फीचर देती है। कंपनी ने इस बात की जानकारी भी दी है कि इस में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर आएंगे।
यह भी पढें : टेस्टिंग के दौरान दिखी निसान किक्स