• English
  • Login / Register

वोल्वो एक्ससी40 से उठा पर्दा

प्रकाशित: सितंबर 22, 2017 01:36 pm । raunakवोल्वो एक्ससी40 2018-2022

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

Volvo XC40

वोल्वो ने इटली में आयोजित एक इवेंट के दौरान एंट्री-लेवल प्रीमियम एसयूवी एक्ससी40 से पर्दा उठाया है। भारत में इसे अगले साल पेश किया जाएगा। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स1, मर्सिडीज़-बेंज जीएलए और ऑडी क्यू3 से होगा।

Volvo 40.1 concept

एक्ससी40 कंपनी का पहला मॉडल होगा, जिसे वोल्वो के नए कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (सीएमए) प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। यह पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों में मिलेगी। कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में इसका हाइब्रिड और प्योर इलेक्ट्रिक वर्जन भी उतारा जाएगा।

Volvo XC40

  पेट्रोल डीज़ल
इंजन क्षमता 2.0 लीटर टर्बो टी5 2.0 लीटर टी4
पावर 250 पीएस 190 पीएस
टॉर्क 350 एनएम 400 एनएम
गियरबॉक्स 8-स्पीड ऑटोमैटिक 8-स्पीड ऑटोमैटिक
ड्राइव ऑल-व्हील-ड्राइव ऑल-व्हील-ड्राइव

Volvo XC40

एक्ससी40 का डिजायन वोल्वो की नई एक्ससी60 और एक्ससी90 से मिलता-जुलता है। इसका बोनट नीचे की तरफ झुका हुआ है, जो इसे स्टाइलिश बनाता है। आज के ट्रैंड को ध्यान में रखते हुए इस में भी कॉन्ट्रास्टिंग रूफ दी गई है।

Volvo XC40

आगे की तरफ वोल्वो कारों की पहचान रही थोर की हमर वाली एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें दी गई हैं।

Volvo XC40

वोल्वो एक्ससी40 में पीछे की तरफ क्लासिक वर्टिकल लैंप्स दिए गए हैं, इस वजह से यह पीछे से ज्यादा चौड़ी नज़र आती है।

Volvo XC40

केबिन में एक्ससी से मिलता-जुलता 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 9 इंच टचस्क्रीन यूनिट दी गई है।

Volvo XC40

आगे वाले दरवाजे पर डोर पॉकेट दी गई है, इस में लेपटॉप या दूसरा सामान रखा जा सकता है। स्पीकर्स को डैशबोर्ड पर पोजिशन किया गया है।

Volvo XC40

एक्ससी40 का प्रोडक्शन नवंबर महीने में शुरू होगा, इसे वोल्वो के बेल्जियम स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा। भारतीय बाजार में इसे अगले साल उतारा जाएगा, यहां इसे इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है।

Volvo XC40

was this article helpful ?

वोल्वो एक्ससी40 2018-2022 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience