• English
    • Login / Register

    कैमरे में कैद हुई फॉक्सवेगन टी-क्रॉस

    प्रकाशित: अगस्त 03, 2018 04:34 pm । dinesh

    15 Views
    • Write a कमेंट

    Volkswagen T-Cross

    फॉक्सवेगन टी-क्रॉस को टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे साल के आखिर तक दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। भारत में इसे 2020 में लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारूति एस-क्रॉस, रेनो कैप्चर, निसान किक्स, रेनो डस्टर और जीप रेनेगेड से होगा।

    तस्वीरों पर गौर करें तो टी-क्रॉस में आगे की तरफ हैक्सागोनल ग्रिल दी गई है, इस में खड़ी पट्टियां लगी हैं। ग्रिल के दोनों ओर  हैडलैंप्स लगे हैं। हैडलैंप्स और फ्रंट ग्रिल के बीच में कंपनी ने ब्लैक टेप का इस्तेमाल किया है, इस वजह से यहां के डिजायन के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। फॉग लैंप्स के चारों ओर भी ब्लैक टेप का इस्तेमाल हुआ है। टी-क्रॉस के कॉन्सेप्ट में चौकोर आकर वाले फॉग लैंप्स दिए गए थे, कयास लगाए जा रहे हैं कि यही लेआउट प्रोडक्शन मॉडल में भी आ सकता है।

    Volkswagen T-Cross

    पीछे की तरफ ध्यान दें तो बड़े एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं। दोनों टेल लैंप्स के बीच में भी कंपनी ने ब्लैक स्टीकर का इस्तेमाल किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि स्टीकर का इस्तेमाल दोनों टेल लैंप्स को जोड़ने वाले एलईडी एलिमेंट को छिपाने के लिए किया गया है। कंपनी ने एग्जॉस्ट पाइप पर भी स्टीकर लगाए हैं।

    Sketch of the rear of the T-Cross

    साइड वाले हिस्से का डिजायन काफी साफ-सुथरा है। यहा शार्प शोल्डर लाइन दी गई है, जो आगे वाले हिस्से से शुरू होकर पीछे तक जाती है।

    Volkswagen T-Cross

    कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत आने वाली टी-क्रॉस अंतरराष्ट्रीय मॉडल से बड़ी हो सकती है। भारत आने वाली टी-क्रॉस को एमक्यूबी-ए0-इन प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा।

    यह भी पढें : कंफर्म: भारत आएगी फॉक्सवेगन टी-क्रॉस

    was this article helpful ?

    फॉक्सवेगन टी-क्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience