Login or Register for best CarDekho experience
Login

टेस्ला की मॉडल 3 से जुड़ी जानकारियां हुईं लीक

प्रकाशित: मई 24, 2017 07:31 pm । raunak
19 Views

लग्ज़री और अच्छी परफॉर्मेंस वाली इलेक्ट्रिक कारें बनाने के लिए मशहूर टेस्ला मोटर्स की मॉडल 3 कार का सभी को बेसब्री से इंतजार है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह टेस्ला की पहली अफॉर्डेबल कार होगी। इसे पिछले साल अप्रैल महीने में दुनिया के सामने पेश किया गया था, अब इस कार से जुड़ी कुछ जानकारियां लीक हो गई हैं। टेस्ला मोटर्स की योजना भारत में भी मॉडल 3 के साथ कदम रखने की है।

लीक हुई जानकारी के अनुसार मॉडल 3 का बेस वेरिएंट 96 किमी प्रति घंटा की रफ्तार 5.6 सेकंड में पा लेगा, यह आंकड़ा पिछले साल कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ही है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि ये आंकड़ा सिर्फ बेस वेरिएंट का है, कंपनी ने संकेत दिया है कि वह मॉडल एस की तरह मॉडल 3 का गो-फास्ट यानी हाई परफॉर्फेंस वर्जन भी लाएगी।

अप्रैल 2016 में कंपनी ने कहा था कि मॉडल 3 एक बार फुल चार्ज होने पर 215 मील (350 किलोमीटर) का सफर तय करेगी, ताज़ा जानकारी के मुताबिक मॉडल 3 की रेंज 383 किलोमीटर (238 मील ) हो सकती है।

मॉडल 3 के लिए 100 कस्टामाइज़ेशन विकल्प मिलेंगे, वहीं कंपनी की दूसरी कार मॉडल एस में कस्टमाइजे़शन के लिए 1500 से ज्यादा विकल्प रखे गए हैं। इस में कलर शेड, अलॉय व्हील के डिजायन, अपहोल्स्ट्री और दूसरी चीजों को कस्टमाइज़ किया जा सकेगा।

मॉडल 3 का प्रोडक्शन जुलाई 2017 से शुरू होगा, संभावना है कि आने वाले कुछ महीनों में कंपनी इससे पर्दा उठाएगी।

यह भी पढें : टेस्टिंग के दौरान दिखी टेस्ला मॉडल 3, भारत में भी होनी है लॉन्च

Share via

टेस्ला मॉडल 3 पर अपना कमेंट लिखें

K
karan anand
Aug 21, 2020, 4:49:05 PM

I would be the one who would buy model 3, performance edition, as soon as it is launch. I wish it should come soon, as i am looking for kona too..

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.1.70 - 2.69 करोड़*
न्यू वैरिएंट
Rs.6.54 - 9.11 लाख*
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.12.28 - 16.55 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत