टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई स्कोडा कोडिएक
टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देने के लिए जल्द ही आने वाली स्कोडा की नई एसयूवी आखिरकार कैमरे में कैद हो ही गई। यहां बात रही है स्कोडा कोडिएक की, जो टेस्टिंग के दौरान देखी गई है।
तस्वीरों पर गौर करें तो स्कोडा कोडिएक के दमदार डिजायन और बड़ी कद-काठी को बेहतर तरीके से समझा जा सकता है। इसे फॉक्सवेगन ग्रुप के एमक्यूबी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। जब कार का कॉन्सेप्ट पेश किया गया था, उस समय इसकी लम्बाई 4.7 मीटर, चौड़ाई 1.91 मीटर और ऊंचाई 1.68 मीटर थी। संभावना है प्रोडक्शन वर्जन के डायमेंशन भी इन्हीं आंकड़ों के आस-पास होंगे।
हालांकि स्पाई शॉट से कार के डिजायन के बारे में ज्यादा बारीक जानकारी नहीं मिली है। फिर भी तस्वीरों से पता चलता है कि इसके फ्रंट में स्कोडा की सिग्नेचर ग्रिल, स्लोपिंग रूफलाइन, रूफ रेल्स और पीछे की तरफ स्लोपिंग विंडस्क्रीन दी गई है। संभावना है कि कोडिएक के डिजायन में कई चीजें स्कोडा सुपर्ब से मिलती-जुलती होंगी। इसमें रेज़र शार्प कैरेक्टर लाइंस, स्लीक हैडलैंप्स और एलईडी टेललैंप्स शामिल हैं। कार के इंटीरियर के बारे में अभी कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है। माना है जा रहा है कि इसका केबिन स्कोडा सुपर्ब जैसा हो सकता है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से मुकाबले को देखते हुए उम्मीद है कि स्कोडा कोडिएक भी 7-सीटर होगी और यह 4X4 फीचर से लैस होगी।
पावर स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। अनुमान है कि इसमें सुपर्ब की तरह 2.0लीटर टीडीआई डीज़ल इंजन मिलेगा। जो 177 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।
सोर्स : कारपिक्स फोर कारस्कूप्स
arun
- 23 व्यूज़