Login or Register for best CarDekho experience
Login

स्कोडा कामिक से उठा पर्दा, जानिए कब होगी लॉन्च

प्रकाशित: मार्च 05, 2019 02:39 pm । dhruv attriस्कोडा कामिक

स्कोडा ने जिनेवा मोटर शो-2019 में कामिक एसयूवी से पर्दा उठाया है। स्कोडा कारों की रेंज में इसे कारॉक और कोडिएक के बीच पोजिशन किया जाएगा। भारत में इसे 2020 में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 10 लाख रूपए के आसपास हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया एसपी2आई, निसान किक्स और फॉक्सवेगन टी-क्रॉस से होगा।

स्कोडा कामिक को फॉक्सवेगन ग्रुप के एमक्यूबी ए0 प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। कंपनी की योजना इसे पूरी तरह से भारत में तैयार करने की है। इसका डिजायन विज़न एक्स कॉन्सेप्ट से प्रेरित है। आगे की तरफ एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें और इंडिकेटर, स्प्लिट हैडलैंप्स के साथ दिए गए हैं। हैडलैंप्स के बीच में स्कोडा की पारंपरिक ग्रिल दी गई है। ग्रिल के नीचे की तरफ हनीकॉम्ब मैश पेटर्न वाला एयरडैम दिया गया है।

साइड वाले हिस्से का डिजायन साफ-सुथरा है। यहां शोल्डर लाइन दी गई है जो रूफ रेल्स तक जाती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च होने वाली स्कोडा कामिक में 16 से 18 इंच के व्हील मिलेंगे। भारत आने वाली स्कोडा कामिक में 17 इंच के व्हील दिए जा सकते हैं। बूट पर अक्षरों में स्कोडा नाम लिखा गया है। बूट के दोनों ओर एलईडी एलाइमेंट के साथ वेज आकर वाली रैपराउंड टेललाइटें दी गई है।

केबिन में प्रीमियम फैब्रिक का इस्तेमाल हुआ है। इस में 9.2 इंच डिस्प्ले, वॉइस और गेस्चर कंट्रोल के साथ दी गई है। इस में 10.25 इंच ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। भारत आने वाली स्कोडा कामिक में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। स्कोडा कामिक का बूट स्पेस 400 लीटर है, जिसे पीछे वाली सीटों को फोल्ड करके 1395 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। स्कोडा कामिक की आगे वाली सीट को भी फोल्ड किया जा सकता है, इससे केबिन के अंदर 2447 एमएम लंबा सामान रख सकते हैं।

यूरोप मॉडल में कंपनी ने लैन असिस्ट, इमरजेंसी ब्रेक, पेडेस्ट्रेन डिटेक्शन, अडेप्टिव्व क्रूज़ कंट्रोल, पार्क असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, 9 एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर जैसे फीचर दिए हैं। भारत आने वाली कामिक में इन में से कई फीचर नहीं मिलेंगे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्कोडा कामिक को 1.0 लीटर टीएसआई, 1.5 लीटर टीएसआई और 1.6 लीटर टीडीआई तीन इंजन में पेश किया जाएगा। 1.0 लीटर टीएसआई इंजन दो पावर ट्यूनिंग के साथ आएगा। एक की पावर 95 पीएस और टॉर्क 175 एनएम होगा, दूसरे की पावर 115 पीएस और टॉर्क 200 एनएम होगा। 1.5 लीटर टीएसआई इंजन की पावर 150 पीएस और टॉर्क 250 एनएम होगा। 1.6 लीटर टीडीआई इंजन की पावर 115 पीएस और टॉर्क 250 एनएम होगा। भारत आने वाली स्कोडा कामिक में 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलेगा, जो 115 पीएस की पावर देगा। भारत में डीज़ल इंजन का विकल्प मिलेगा या नहीं, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

यह भी पढें : इमेज़ कंपेरिज़न: स्कोडा कामिक Vs फॉक्सवेगन टी-क्रॉस

d
द्वारा प्रकाशित

dhruv attri

  • 162 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

स्कोडा कामिक पर अपना कमेंट लिखें

A
ar. ajayender beniwal
Jul 19, 2019, 10:58:27 AM

Love at first sight.........i am dying to buy this car. Please give the full details....like when its gonna launch in India and what interior and exterior features will be there in India

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत