इंडियन आॅटो एक्सपो में लाॅन्च हो सकती है जगुआर एक्सई
प्रकाशित: दिसंबर 14, 2015 07:53 pm । bala subramaniam । जगुआर एक्सई 2015-2019
- 17 Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स की सहयोगी लग्ज़री कार निर्माता कंपनी जगुआर की लग्जरी कार एक्सई को 2016 इंडियन आॅटो एक्सपो में लाॅन्च किया जा सकता है। इस सेडान का निर्माण जगुआर लेंड रोवर के पुणे प्लांट में किया जाएगा। 2016-इंडियन आॅटो एक्सपो में एक्सई के साथ ही जगुआर एक्सएफ और एफ-पेस को भी दिखाए जाने की उम्मीद है। संभावना है कि एक्सएफ को अगले साल के मध्य में और एफ-पेस को साल के आखिर तक लाॅन्च कर दिया जाएगा। इंडियन आॅटो मार्केट में जगुआर एक्सई को आॅडी ए4 और मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास से मुकाबला करना होगा।
जगुआर एक्सई को एक्सएफ और एफ-पेस की तरह ही एलूमिनियम चेसिस के आधार पर बनाया गया है, वहीं सिंगनेचर ग्रिल के साथ एक स्पोर्टी लुक देने की कोशिश की गई है। वैसे तो कंपनी ने कीमतों पर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन इसकी कीमत 40 लाख रूपए के करीब होने की उम्मीद जताई जा रही है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो जगुआर एक्सई को डीज़ल व पेट्रोल दोनों माॅडल सीरीज़ में उतारा जाएगा। इसमें लगा 2.0-लीटर का डीज़ल इंजन 161 बीएचपी पावर जनरेट करेगा, वहीं पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर इंजन के साथ वी6 आॅप्शन भी दिया जा सकता है। लेकिन लाॅन्च से पहले से पहले कुछ भी स्पष्ट रूप से कह पाना थोड़ा मुश्किल है।
यह भी पढ़ें
0 out ऑफ 0 found this helpful